चुनार में 1.5 करोड़ का मिलावटी खोवा बरामद


चुनार (मिर्जापुर)। चुनार में होली के त्योहार के पहले भारी मात्रा में प्रशासन ने मिलावटी खोवा बरामद किया है। अधिकारियों ने खोवा मंडी में जांच के दौरान करीब 550 कुंतल मिलावटी खोवा बरामद किया, जिसकी कीमत करीब 1.5 करोड़ आंकी गई है। बरामद खोवा को ट्रैक्टर पर लादकर परेड ग्राउंड में जमीन के अंदर डालकर नष्ट कर दिया गया।
चुनार में प्रशासनिक अमला पहुंचने पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर 50 से अधिक आढ़तियों के चौकियों से खोवा बिक्री हो रहा था। एसडीएम ने मौजूद खाद्य सुरक्षा अधिकारी से खोवा का सैंपल भरने को कहा। टीम ने सैंपल लेना आरम्भ किया तो कुछ ही देर में ही खोवा बेंचने वाले गद्दी छोड़कर निकल गए। पास के एक कमरे के बाहर कढ़ाई में दूध खौलता मिला। कमरे का ताला तोड़वाया गया। कमरे में भयंकर बदबू के बीच कई क्विंटल खोवा और अन्य सामग्री मिली। जिसे सीज कर दिया गया। कांशीराम आवास कालोनी के कई मकानों में मिलावटी खोवे के गोदाम की तरह प्रयोग करते हुए डंप किया गया था। संदेह के आधार पर करीब डेढ़ दर्जन आवासों के ताले तोड़े गए। जिसमें से कई कुंतल खोवा बरामद किया। मौके से आधा दर्जन ट्रैक्टर समेत अन्य कई वाहनों से जब्त किये गए खोवे को नई कोतवाली में भेजवाया गया। जहां तौल कराकर उसे परेड ग्राउंड में जेसीबी से जमीन में गड्ढा करके दफन कराया गया। मौके से दुकान छोड़कर फरार हुए दुकानदारों के खोवा को नष्ट करने के साथ ही बर्तन जब्त किया गया।
एसडीएम नवनीत सेहरा ने कहा कि शुद्धता और आम जनता की सेहत का ध्यान रखते हुए शुद्ध खोवा बेंचा जाय। नव निर्मित कांशीराम आवास नगर पालिका को हैंड ओवर नहीं किया गया है। इसके बावजूद वहा मकानों में ताला बन्दकर खोवा डंप किया गया था। जो जांच का विषय है। कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार अरुण कुमार यादव, थाना प्रभारी त्रिवेणी लाल सेन समेत चुनार कोतवाली क्षेत्र के सभी चौकी इंचार्ज, राजस्व कर्मी व नगरपालिका के कर्मचारी मौजूद रहे।