648 करोड़ के रिहन्द माइक्रो सिंचाई प्रोजेक्ट को मंजूरी


सिंगरौली(काशीवार्ता)। सिंगरौली विधायक रामलल्लू बैस के लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने अन्तत: 648 करोड़ के रिहन्द माइक्रो सिंचाई प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने पर सिंगरौली क्षेत्र के हजारों किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए संजीवनी का काम करेगी। सिंगरौली विधायक ने मंगलवार की शाम बैढ़न स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि मध्यप्रदेश की कैबिनेट द्वारा सिंगरौली विधानसभा क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित परियोजना रिहन्द माइक्रो सिंचाई प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी गई है।इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 648 करोड़ रुपये है। जिसमें सिंगरौली तहसील क्षेत्र के 59 गांवों की 19 हजार243 हेक्टेयर और माडा तहसील क्षेत्र के54 गांवो की 18 हजार 757 हेक्टेयर कृषि भूमि की सिंचाई प्रस्तावित है। मसलन सिंगरौली के कुल113 गांवों की 38 हजार हेक्टेयर कृषि भूमि सिंचित होगी । उन्होंने बताया कि उक्त प्रोजेक्ट के लिए 2008 से ही प्रयास शुरू किया गया और 6 सितंबर2021 को भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस प्रोजेक्ट को स्वीकृति प्रदान करने की मांग की गई थी। इस प्रोजेक्ट के लिए आगामी 2-3 महीनों में टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री द्वारा सिंगरौली के उत्तरोत्तर विकास के लिए माइनिंग कॉलेज समेत कई महत्वाकांक्षी परियोजनाओं को स्वीकृत कर चुके हैं।
परसौना-शक्तिनगर बाईपास शीघ्र-विधायक ने बताया कि सिंगरौली में सुगम यातायात के लिए परसौना शक्तिनगर बाईपास का निर्माण कराया जायेगा।जिसके लिए डीपीआर तैयार कराया जा रहा है। उन्होंने निमार्णाधीन सीधी -सिंगरौली फोरलेन को दो साल में बनने की उम्मीद जताई है।वादा पूरा करेगी भाजपा:-गिरीश-648 करोड़ की रिहन्द माइक्रो सिंचाई प्रोजेक्ट को कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गिरीश द्विवेदी ने आज पत्रकारों से कहा कि भाजपा हर हाथ को काम और हर खेत को पानी देने के अपने एजेंडे पर काम कर रही है, जिससे किसानों और नौजवानों को समृद्धिशाली और ससक्त बनाया जा सके। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की है।इस मौके पर नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष चंद्र प्रताप विश्वकर्मा, डीएन शुक्ला, रमाबृज चौरसिया, लालबाबू बैस, नीरज चौबे, आनंद जायसवाल एवं मीडिया के लोग मौजूद रहे ।