जाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह कृषि कानून के विरोध में आज धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. यह धरना प्रदर्शन शहीद भगत सिंह नगर में खटकर कलां में किया जा रहा है.
सोमवार को शहीद भगत सिंह की 113वीं जयंती परअमरिंदर सिंह ने उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद धरना शुरू किया.
अमरिंदर सिंह ने ट्वीट किया, “मैंने @INCPunjab के अपने सहयोगियों के साथ एसबीएस नगर में खट्टर कलां में किसान विरोधी क़ानून के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया. हमारे अधिकांश किसान छोटे और सीमांत हैं और इस नए किसान बिल से वो बहुत अधिक प्रभावित होंगे. हम पंजाब के किसानों के लिए खड़े हैंऔर इसका विरोध करने के लिए सबकुछ करेंगे.”
इससे कुछ दिन पूर्व पंजाब-हरियाणा समेत देश भर में किसानों ने कृषि बिल के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया था.
प्रदर्शन का सबसे अधिक असर पंजाब में देखने को मिला.
राज्यसभा में बिल पास होने के तुरंत बाद ही केंद्र सरकार में मंत्री हरसिमरत कौर ने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था.
इसके नौ दिन बाद षि विधेयकों का विरोध कर रही शिरोमणि अकाली दल ने भी एनडीए से अलग होने का ऐलान कर दिया था. अकाली दल भाजपा की पुरानी सहयोगी पार्टी रही है और लंबे समय से एनडीए का हिस्सा थी.
किसान क़ानून के विरोध में शिरोमणि अकाली दल एक अक्तूबर को पंजाब में बड़ा किसान मार्च करेगी और राष्ट्रपति के नाम राज्यपाल को ज्ञापन सौपेंगी.
भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 60 लाख के पार
भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 82,170 नए मामले सामने आए हैं और 1039 लोगों की मौत हुई है.
इसके साथ ही भारत में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 60 लाख से ज़्यादा हो गए हैं.
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक़, भारत में संक्रमण के कुल मामले 60,74,703 हैं.
देश में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 95,542 लोगों की मौत हो चुकी है.
हालांकि देश में संक्रमण के बाद इलाज से ठीक होने वालों की संख्या भी 50 लाख से अधिक है.
टिकटॉक पर बैन के ट्रंप के आदेश पर अमरीकी अदालत ने लगाई रोक
अमरीका में एक जज ने चीन के वीडियो शेयरिंग ऐप टिक टॉक के बारे में ट्रंप प्रशासन के आदेश पर रोक लगा दी है जिसमें टिकटॉक के नए डाउनलोड पर प्रतिबंध लगा दिया गया था.
इस प्रतिबंध के प्रभावी होने के कुछ ही घंटे पहले वाशिंगटन के एक डिस्ट्रिक्ट जज ने टिकटॉक की मालिक कंपनी बाइटडांस के अनुरोध पर अस्थायी रोक का आदेश जारी किया.
न्यायाधीश ने आदेश जारी करने की कोई वजह नहीं बताई है मगर कहा कि वो इस मसले पर बाद में फ़ैसला देंगे.
सुनवाई के दौरान बाइटडांस के वकील ने प्रतिबंध को अतार्किक बताते हुए कहा कि ‘आज रात से इस बैन पर प्रतिबंध लगाने का क्या मतलब है जबकि इस पर अभी बातचीत चल ही रही है’.
अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अगस्त में टिक टॉक को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ख़तरा बताते हुए उसपर पाबंदी लगाने का आदेश जारी कर दिया था. कंपनी इस आरोप का खंडन करती है.
टिक टॉक को बाइटडांस नाम की कंपनी ने 2017 में लॉन्च किया था. पूरी दुनिया में टिक-टॉक के 50 करोड़ और अमरीका में करीब आठ करोड़ यूजर्स हैं.