अग्रसेन कॉलेज में 56 से अधिक कोर्स का प्रशिक्षण हुआ प्रारम्भ


वाराणसी(काशीवार्ता)। काशी अग्रवाल समाज के समाज सेवा विभाग द्वारा संचालित अग्रसेन महिला समिति द्वारा 24वां ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण शिविर का उद्धघाटन अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज में किया गया। उद्धघाटन मुख्य अतिथि संत अतुलानंद रेजिडेंशियल अकादमी की निदेशक डॉ. दिव्या सिंह, समाज के सभापति संतोष अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि रंजना अग्रवाल, सीमा अग्रवाल नें महाराज अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया। उक्त अवसर पर मुख्यअतिथि दिव्या सिंह ने कहा कि समाज जरूरतमंदो की सहायता तथा भारत की पारम्परिक कला को सिखाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। समाज सेवा के क्षेत्र में यह अनुकरणीय कार्य है। वाणी अग्रवाल, मेनका, रोली, शशि अग्रवाल एवं पलक नें बताया कि प्रशिक्षण शिविर में 56 से अधिक कोर्सों प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसमें डान्स, कत्थक, पेंटिंग, ब्यूटीसियन, हेयर ड्रेसिंग, स्कैटिंग, गिटार ढोलक एवं योग प्रशिक्षण दिया जायेगा। पलक द्वारा मोदी जी का कार्नफ्लोर से बनाया गया मूर्ति आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम की रुपरेखा मालिनी चौधरी, संचालन गरिमा टकसाली एवं धन्यवाद ज्ञापन गिरधर दास अग्रवाल ने किया। उक्त अवसर पर अशोक अग्रवाल (नाटी ईमली), आरसी जैन, संतोष अग्रवाल कर्ण घंटा, सतीश भूषण अग्रवाल, बृज कमल दास अग्रवाल, नारायण अग्रवाल सीए,श्रुति जैन, उषा अग्रवाल रही।