अग्निपथ के विरोध की आंच काशी पहुंची


वाराणसी। केंद्र सरकार की सेना भर्ती की नई योजना अग्निपथ के विरोध-प्रदर्शन की आंच शुक्रवार की सुबह वाराणसी पहुंच गई। प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने कैंट स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक में आग लगा दी। इससे पहले कैंट रोडवेज, चौकाघाट, सिगरा, लहरतारा, चौबेपुर और सारनाथ सहित कई अन्य इलाकों में युवाओं ने अग्निपथ योजना के विरोध में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन और हंगामा किया।
वही चौबेपुर क्षेत्र में अग्निपथ का बिरोध युवकों ने नेशनल हाइवे पर 10 किलोमीटर पैदल चलकर जताया। प्रदर्शन के दौरान चौकाघाट, सिगरा और लहरतारा में पथराव कर बसों के शीशे तोड़े गए। सिगरा क्षेत्र में दुकानों में भी तोड़फोड़ की गई। विरोध के चलते वाराणसी से गाजीपुर मार्ग और वाराणसी से लखनऊ मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही।
जौनपुर से आने वाली बस रोकी गई- वाराणसी में माहौल खराब हुआ तो, जौनपुर से वाराणसी आने वाली बसों को हरहुआ में रोका गया है। यात्रियों को बस से उतार दिया गया और उनका किराया वापस किया जा रहा है। वाराणसी में प्रदर्शन के चलते सड़क पर लम्बा जाम लग गया है।
सारनाथ क्षेत्र भी अशांत- अग्निपथ योजना के खिलाफ चल रहे आंदोलन ने उस समय आज व्यापक रूप पकड़ लिया, जब वाराणसी पहुंचे विभिन्न जनपदों से छात्रों ने पूरे जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जमकर बवाल काटा। इसी क्रम में सारनाथ, आशापुर, पंचकोशी, पुराना पुल, आदि क्षेत्रों में रेलवे ट्रैक पर पहुंचे सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने जमकर पत्थरबाजी की जिसके चलते इन क्षेत्रों में कुछ देर के लिए भगदड़ की स्थिति बन गई। क्षेत्र की दुकानें धड़ाधड़ बंद होने लगी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सारनाथ थाना प्रभारी अर्जुन सिंह, चौकी इंचार्ज अखिलेश वर्मा, एसआई अजितेश, क्षेत्राधिकारी आरपीएफ अंजूलता त्रिवेदी ने मोर्चा संभालकर उपद्रवियों को रेलवे ट्रैक से खदेड़ना शुरू किया। लगभग 1 घंटे के बाद स्थिति सामान्य हुई। ऐतिहातन मौके पर जगह-जगह रेलवे ट्रैक पर पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि उपद्रव कर रहे हैं ज्यादातर छात्र अपने मुंह पर रूमाल बांधे हुए थे। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि उपद्रव को देखते हुए ज्यादातर ट्रेनों को रोक दिया गया है। उधर, जैतपुरा थानान्तर्गत अलईपुरा सिटी स्टेशन के बाहर भी छात्रों ने जमकर बवाल काटा। जानकारो ने बताया कि बलिया से चली इन्टरसिटी ट्रेन जैसे वाराणसी सिटी स्टेशन पर पहुंची, सौकड़ों छात्र ट्रेन की बोगी से बाहर निकलने के बाद हंगामा करते हुऐ स्टेशन से बाहर निकले। जैतपुरा के उपनिरीक्षक शनि कुमार निषाद छात्रों को समझाने का काफी प्रयास किये लेकिन छात्र एक नही सुने। छात्रों ने सड़क पर आकर दर्जनो गाड़ियों का शीशा तोड़ते हुए चौका घाट की ओर पैदल ही आगे बढ़ने लगे। पीएसी की गाड़ी और रोडवेज की गाड़ियों का शीशा तोड़ा गया। सूचना मिलते ही जैतपुरा थाना प्रभारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और छात्रों को रोकने के प्रयास किये लेकिन छात्र पुलिसकर्मियों से धक्का मुकी करते हुऐ आगे बढ़ने लगे। चौकाघाट पर पीएसी बल मौजूद थी।
पीएसी को देख दौड़ कर छात्र रोडवेज बस स्टैंड की ओर भागने लगे। पुलिस फोर्स वही पहले से मौजूद थी। जैसे छात्र पहुँचें, पुलिस ने छात्रों को खदेड़ने के लिये हल्का बल प्रयोग किया। सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे स्टेशन और बस स्टैड पर भारी मात्रा में फोर्स तैनात की गयी है।
कल ही मिल गया था प्रदर्शन का इनपुट
अग्निपथ योजना को लेकर विरोध-प्रदर्शन के संबंध में पुलिस को गुरुवार को ही इनपुट मिल गया था। इसके मद्देनजर गुरुवार की रात पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने बैठक की थी। थानाध्यक्षों और सभी एसीपी को कहा गया है कि प्रदर्शन में शामिल होने वाले युवाओं को समझाबुझाकर शांत करा कर वापस लौटाएं। इसके साथ ही सभी रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर खास सतर्कता बरतने के लिए पुलिस अफसरों ने कहा था।