एपेक्स के अस्थि रोग कैंप में 14 बच्चे लाभान्वित


वाराणसी (काशीवार्ता)। एपेक्स हॉस्पिटल के अस्थि रोग विभाग द्वारा वरिष्ठ स्पाइन सर्जन डॉ. एसके सिंह, डॉ. स्वरूप पटेल, डॉ. अमित झा की देख रेख में शिशु अस्थि रोग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुंबई के सुप्रसिद्ध पीडियाट्रिक ओरथों सर्जन डॉ. तुषार अग्रवाल द्वारा जन्म से 18 वर्ष तक के बच्चों की जन्मजात हड्डी की समस्या जैसे टेढ़ी रीढ़, टेढ़े पैर, टेढ़े हाथ, हड्डी की विकृति, चलने में असमर्थता, पैरों का छोटा-बड़ा होना आदि हेतु फिजिकल स्क्रीनिंग करते हुए परामर्श प्रदान किया गया। 22 दिन के शिशु से 13 वर्ष तक के 14 बच्चों ने शिविर का लाभ लिया। साथ ही गरीब एवं आर्थिक दृष्टि से कमजोर बच्चों के इलाज एवं सर्जरी कराने के लिएआयुष्मान भारत योजना एवं एपेक्स सामाजिक कार्यकर्ता टीम द्वारा मुख्यमंत्री एवं एपेक्स ट्रस्ट से आर्थिक मदद दिलाने हेतु सहायता प्रदान की गई। एपेक्स के चेयरमैन डॉ. एसके सिंह ने अवगत कराया कि शिशु अस्थि स्क्रीनिंग एपेक्स हॉस्पिटल वाराणसी में प्रतिदिन की जाएगी एवं प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को आयोजित स्पेशल शिशु क्लीनिक में बाल अस्थि रोग विशेषज्ञों द्वारा उचित परामर्श देते हुए सर्जरी एवं पूर्व में परामर्श ले चुके बच्चों का पुनर्मूल्यांकन किया जाएगा।