एपेक्स ने लगाया शिविर, निकाली जागरूकता रैली


वाराणसी(काशीवार्ता)। एपेक्स कॉलेज आॅफ नर्सिंग एवं एपेक्स हॉस्पिटल द्वारा विश्व क्षय रोग दिवस पर टीबी को खत्म करने के उद्देश्य से सभी प्रकार की टीबी हेतु परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन करते हुए नर्सिंग कॉलेज के छात्रों द्वारा जयापुर गाँव में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य प्रो जोहन्सी, उप प्रधानाचार्य प्रो अनीता नंदी एवं सह प्रवक्ता राकेश वर्मा की उपस्थिति में आराजी लाइन के एमएस डॉ नवीन सिंह एवं ग्राम प्रधान राज कुमार यादव द्वारा इस वर्ष की थीम ‘हम टीबी को खत्म कर सकते हैं’ का अनावरण करते हुए रैली को रवाना किया। नर्सिंग छात्रों द्वारा जयापुर के ग्रामवासियों को टीबी के प्रति जागरूक किया एवं इसके लक्षणों, इलाज एवं सावधानियों से अवगत कराया।