अशोका इंस्टीट्यूट में महारक्तदान


वाराणसी(काशीवार्ता)। अशोका इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट कालेज में गुरुवार को महा-रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने बड़े पैमाने पर रक्तदात करते हुए देश सेवा का संकल्प लिया। शिविर का उद्घाटन करते हुए वाइस चेयरमैन अमित मौर्य ने कहा, रक्तदान भी देश सेवा ही है। यह जरूरी नहीं है कि हम प्रत्यक्ष रूप से किसी समाजसेवी संस्था से जुड़ें। बगैर किसी सरकारी अथवा निजी, सामाजिक संस्था से जुड़े भी हम देशसेवा कर सकते हैं। रक्तदान को सबसे बड़ा दान बताते हुए श्री मौर्य ने कहा रक्तदान जीवनदान है।