बलिया : देर रात बरातियों से भरी वैन पलटी, दो की मौत और चार की हालत गम्भीर


बलिया, । गड़वार-सुखपुरा मुख्य मार्ग के बगही गांव के पुल के समीप शुक्रवार की रात बारातियों से भरी वैन ट्रक की टक्कर से पुल के नीचे पलट गई। इस हादसे में ओमिनी वैन चालक शिवकुमार चौहान (52 वर्ष ) पुत्र रामदेव चौहान, निवासी आमदौर, छाता की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं रामेश्वर राजभर (58 वर्ष) पुत्र शिवमुनि राजभर निवासी पीठाइच, बांसडीह की मौत सदर अस्पताल बलिया में हो गई। वैन में बैठे महावीर (56), परशुराम (28), मंगलदेव (50), पिंटू तिवारी (28), अनिल (28), धीरेंद्र (50) वर्ष निवासी पीठाईच, बांसडीह गम्भीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने पुलिस की सहायता से सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।

हादसे की सूचना पाकर मौके पर सीओ सिटी अरुण सिंह, गड़वार थाना प्रभारी राजीव सिंह पहुंचे। ट्रक चालक टक्कर मार फरार हो गया। बांसडीह के पीठाइच गांव से बारात गड़वार थाना क्षेत्र के खरहाटार गांव के राकोपुर मौजा आ रही थी। इसी दौरान बगही गांव के पुलिया के पास सामने से तेज रफ्तार आ रही ट्रक ने वैन को टक्कर मारकर भाग निकली। इस टक्कर से वैन पुल के नीचे पलट गई और उसके परखच्चे उड़ गए। यह देख आपसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। सभी लोग वैन में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने का प्रयास करने लगे।

सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। वैन का शीशा तोड़कर स्टेयरिंग के बीच फंसे चालक को रस्सी से स्टेयरिंग को बाहर खींचकर बांस व रॉड के सहारे बाहर निकाला गया। अन्य लोगों को भी बाहर निकाल कर उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वैन चालक शिवकुमार निवासी आमदौर की मौके पर मौत हो गई। बाराती रामेश्वर राजभर निवासी पीठाइच की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। गम्भीर रूप से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं वैन में बैठे दो बच्चे सुरक्षित हैं।