बनारस का कोई जवाब नही बार-बार आना चाहूंगी: सोनल


(अनिल जायसवाल)
वाराणसी(काशीवार्ता)। आगामी 4 नवंबर को हिंदी, कन्नड़, तमिल, मलयालम व तेलगु भाषा में रिलीज हो रही फिल्म बनारस की अभिनेत्री सोनल दक्षिण भारत की एक मशहूर अभिनेत्री हैं। उनका कहना है कि बनारस व बनारसीपन का कोई जवाब नही है। मणिकर्णिका फिल्म फेस्टिवल समारोह में शामिल होने नागरिक नाटक मंडली प्रेक्षागृह पहुंची सोनल ने ‘काशीवार्ता’ से कहा कि जब उन्हे यह फिल्म मिली तो उन्होंने सोचा कि वे न तो अच्छी तरह से हिंदी जानती है और न ही बनारस के अंदाज से ही परिचित है। फिर भला वे अभिनय कैसे करेंगी, लेकिन उन्होंने हिम्मत नही हारी। वे तथा फिल्म के अभिनेता बनारस आकर 40 दिन रहे। इस बीच वे बनारस की एक-एक चीज से वाकिफ हुए, गलियों में घूमें। नतीजा यह हुआ कि उन्होंने बहुत अच्छी तरह से अभिनय किया और बहुत हद तक हिंदी भी बोलने लगी। सोनल ने कहा कि लोगो को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए। यह पूछे जाने पर कि बनारस कैसा लगा, उन्होंने कहा बनारस के लोग, यहां की मिठाई,चाट व खासकर पान बहुत अच्छा लगा। उन्होंने बताया कि उन्होंने यहाँ आकर पहली बार बनारसी पान खाया और मजा आ गया। वे बार-बार बनारस आना चाहेंगी। प्रसिद्ध अभिनेता संजय मिश्रा यहाँ पहुँचे थे और उन्होंने कहा कि मैं खुद बनारस हूं और बनारस में मेरी अंतिम सांस निकले, बस यही ईश्वर से प्रार्थना है।