भदोही में भव्यता के साथ मनाया गया प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन


भदोही । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर आधारित कहानी भारत मॉ के सच्चे सपूत की छायाचित्र व पुस्तक प्रदर्शनी का शुभारम्भ जिला पंचायत सभागार में सांसद डॉ.रमेश चन्द्र बिन्द द्वारा किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन अर्थात 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर महात्मा गॉधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती तक आयोजित होने वाले सेवा पखवाड़ा का शुभारम्भ भी किया गया। सभी अतिथियों द्वारा मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करते हुए द्वीप प्रज्जवित किया गया तथा जनता ने केक काटकर अपने यशस्वी प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया। जिला सूचना अधिकारी डॉ. पंकज कुमार ने बताया कि व्यक्तित्व व कृतित्व आधारित पुस्तक प्रदर्शनी में सूचना विभाग द्वारा नरेन्द्र मोदी द ग्लोबल लीडर, साधु से सेवक, नरेन्द्र मोदी एवं भारत की विदेश नीति, मोदी 20: ड्रीम्स मीट डिलेवरी, मोदी-योगी का विजन, उत्तर प्रदेश कहानी बदलाव की शीर्षक कई पुस्तकों को प्रदर्शित किया गया है। कहानी भारत मॉ के सच्चे सपूत की शीर्षक छायाचित्र प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री के बचपन से लेकर अब तक के जीवन के विविध आयामों को समाहित करते हुए अवलोकित किया गया है। प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए सांसद ने कहा कि हमारा देश प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जीवन के समग्र क्षेत्रों में-स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, विकास के पथ पर अग्रसर है। पूरी दुनिया उनके कार्यशैली के क्षमता को देखकर लोहा मान रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरूद्ध त्रिपाठी ने बताया कि आज प्रधानमंत्री मोदी का उनके कार्यो की बदौलत उनका डंका सारे विश्व में बज रहा है। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने कहा कि भारत गणराज्य की यशस्वी प्रधानमंत्री भारतीय जन आकांक्षाओं के प्रतिरूप, ग्लोबल लीडर के नेतृत्व में देश वैश्विक पटल पर नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार ने बताया कि अन्त्योदय के उपासक, एक भारत-श्रेष्ठ भारत के शिल्पकार, मोदी जी ने सुशासन, नारी शक्ति, बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं आदि नये आयामों के साथ नया भारत गढ़ रहे हंै। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष विनय कुमार श्रीवास्तव, सुनील श्रिज्ञ, मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह,बृजमोहन मिश्र,हीरालाल मौर्य, राजेन्द्र कुमार दूबे आदि उपस्थित रहे।