ब्रेथ ईजी ने स्वास्थ्य परीक्षण के साथ वितरित किया वस्त्र एवं भोजन


वाराणसी (काशीवार्ता)। ब्रेथ ईजी अस्पताल, अस्सी व ब्रेथ इजी चेस्ट फाउंडेशन फॉर ह्यूमैनिटी के संयुक्त तत्वावधान से वाराणसी के कोविड/ बाढ़ पीड़ितों के लिए सोमवार को ब्रेथ ईजी हॉस्पिटल, अस्सी के प्रांगण में एक नि:शुल्क कोविड व बाढ़ राहत शिविर का आयोजन ब्रेथ इजी चेस्ट फाउंडेशन फॉर ह्यूमैनिटी की अध्यक्ष श्रीमति सुनीता पाठक व सचिव डॉ. एस.के पाठक (ब्रेथ ईजी के वरिष्ठ चिकित्सक) के नेतृत्व में किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि पद्मश्री राजेश्वर आचार्य, डॉ. आर.के भाटिया, राजेंद्र यादव, पार्षद गोविन्द शर्मा भी मौजूद थे। इस शिविर में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मुमुक्षु भवन के दंडी स्वामी, बटुकों एवं अस्सी क्षेत्र के बाढ़ पीड़ित जनता सहित ५०० से ज्यादा लोगो में डेंटल किट, कोविड किट, दवा, भोजन के पैकेट, कपडे व राहत सामग्री वितरित किए गए। अध्यक्ष श्री मति सुनीता पाठक ने बताया कि ब्रेथ ईजी चेस्ट फाउंडेशन फॉर ह्यूमैनिटी द्वारा विगत दस वर्षों में एक लाख से अधिक जनरल प्रेक्टिसनर व स्वास्थकर्मियों को प्रशिक्षित किया, जो दमा आदि बीमारी का पता लगाने में महत्व्यपूर्ण भूमिका निभा रहे है । Ñ पद्मश्री डॉ. राजेश्वर आचार्य ने बताया ब्रेथ ईजी समय-समय पर स्वास्थ्य जागरूकता रैली, कैंप करके लोगो को श्वास रोगों के प्रति सजग कराता रहता है, जो एक स्वस्थ समाज के लिए जरूरी है। डॉ एस. के पाठक के नेतृत्व में हुई राहत शिविर में अशोक सिंह, सुनील उपाध्याय, अभिषेक केशरी, अश्विन पाठक, विनीत , प्रकाश, रोहित, रतन, आदि लोग शामिल थे ।