बिल्डिंग मटेरियल की दुकान बनी हादसे का सबब, दुकानदार बेखौफ


वाराणसी(काशीवार्ता)। हाईवे मार्ग से सटी बिल्डिंग मैटेरियल्स की दुकाने वर्तमान में हादसे का सबब बन रही है। ऐसा ही कुछ नजारा रोहनिया नेशनल हाईवे एनएच 2 लठियां चौराहा के पास देखने को मिल रहा है।
बताते चले कि यहां वर्षा बिल्डिंग मटेरियल नाम से दुकान है, जो कि हाईवे से सटी है। दुकानदार की लापरवाही की वजह से यहांआए दिन दुर्घटना होती रहती है। बीच रोड से थोड़ा हटकर गिट्टी बालू लदी ट्रक खड़ी कर दी जाती है। खड़ी से आए दिन गिट्टी बालू की सप्लाई की जाती हैं। आसपास के लोग यदि दुकानदार से शिकायत करते हैं तो वे लड़ाई झगड़ा पर उतारू हो जाते हैं। इसका संज्ञान जिम्मेदारो को भी है लेकिन कोई कुछ भी नहीं करता। नजदीक में ही लठियां चौराहा है जहा पूरे टाइम पिकेट पर पुलिस रहती है। वह भी अनजान बनी रहती है।
30 आरक्षी इधर से उधर
चंदौली। मनराजपुर कांड के बाद चंदौली एसपी अंकुर अग्रवाल ने तबादले का चाबुक चलाया है। कुल 30 आरक्षियों को इधर से उधर किया गया है जिसमें सैयदराजा के 12 आरक्षी शामिल हैं।
सैयदराजा सहित चंदौली, सकलडीहा, बबुरी, बलुआ, चकिया, नौगढ़, इलिया और पुलिस लाइन में तैनात आरक्षियों को नई तैनाती दी गई है।