कार्पेट एक्सपो मार्ट से हैं बड़ी उम्मीदें, तैयारियों में जुटा प्रशासन


आजाद खान बापू
भदोही (काशीवार्ता)। भदोही के कारपेट एक्सपो मार्ट में 15 अक्टूबर से चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कालीन मेले का आयोजन कार्पेट एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल की ओर से किया जा रहा है। इस अंतर्राष्ट्रीय कालीन मेला को सकुशल संपन्न कराने के लिए बुधवार को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में एक बैठक की गई। इसमें कार्पेट एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल से जुड़े पदाधिकारी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने अंतर्राष्ट्रीय कालीन मेले की तैयारियों की जानकारी ली। इस मौके पर कई समस्याओं के विषय में भी डीएम को अवगत कराया गया। डीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो समस्याएं हैं, उनका तेजी से निस्तारण किया जाए। जिलाधिकारी ने कालीन निर्यातकों को आश्वासन दिया है कि प्रशासन के द्वारा इस मेले को सफल बनाने के लिए पूरा सहयोग दिया जाएगा। भदोही समेत देश के विभिन्न क्षेत्रों से बड़े पैमाने पर कालीन का विदेशी बाजारों में एक्सपोर्ट किया जाता है। भदोही में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय कालीन मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी सफलता के लिए सीईपीसी गंभीर है। कार्पेट एक्सपो हस्त निर्मित कालीनों के लिए दुनिया भर में एक लोकप्रिय गंतव्य बन चुका है। इसमें एक ही छत के नीचे सर्वश्रेष्ठ कालीन प्रस्तुत किया जाता है।
48 देशों के विदेशी आयातक करेंगे शिरकत
एक्सपो मार्ट में स्टालों के रेट को लेकर व्यापारी शिकायत कर रहे हैं। जबकि वह खुद स्टाल की बुकिंग करा चुके हैं। ऐसे लोगों को मेले के आयोजन में सहयोग करना चाहिए, लेकिन वह सहयोग न कर बल्कि शिकायत कर रहे हैं। उक्त बातें कल पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीईपीसी के अध्यक्ष उमर हमीद ने कही। उन्होंने कहा कि वैसे भदोही के लोगों में मेले को लेकर काफी उत्साह है। सिर्फ 15 दिन में 60 फीसदी स्टालों की बुकिंग हो चुकी है। अन्य स्टालों की आॅनलाइन बुकिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि मेले का उद्घाटन मुख्यमंत्री से कराए जाने की योजना है। कहा कि मेले में 48 देशों से कालीन आयातक शामिल होने के लिए आएंगे। अभी तक 220 आयातक अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। उन्होंने कहा कि मेले का आयोजन कमाई करने के लिए नहीं बल्कि उद्योग को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है। यह कालीन मेला काफी ऐतिहासिक होगा। इस मौके पर कैप्टन मुकेश शर्मा, इम्तियाज अंसारी, रोहित गुप्ता, असलम महबूब, श्रीराम मौर्य, फिरोज वजीरी, दर्पण बलवान व महावीर शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
युवाओं में है खासा उत्साह : रोहित गुप्ता
सीईपीसी के युवा सदस्य एवं प्रमुख कालीन निर्यातक रोहित गुप्ता ने कहा, भदोही में पहली बार कालीन मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसको लेकर इस बार युवा निर्यातकों में काफी जोश दिखाई दे रहा है। साथ ही हमारे वरिष्ठ निर्यातकों का भी सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अबकि मेले से मझोले कालीन निर्यातकों का भी लाभ होगा। रोहित गुप्ता ने मेले को सफल बनाने के लिए सभी निर्यातकों से निवेदन किया साथ ही उनसे अपना सहयोग बनाए रखने की भी अपील की।