चैत्र नवरात्र में मां ज्वालामुखी दरबार में उमड़ी भक्तों की भीड़


शक्तिनगर (सोनभद्र)। चैत्र नवरात्र के प्रथम दिवस पर शक्तिपीठ मां ज्वालामुखी मंदिर पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी । प्रात: मंगला आरती के पश्चात श्रद्धालुओं एवं दर्शनार्थियों के लिए कपाट खोल दिए गए जिसके बाद भक्तों की कतार बढ़ती चली गई प्राचीन गेट एवं नए गेट पर भक्तों की लंबी कतारें लग गई। माला फूल नारियल चुनरी के साथ भक्तों ने मां का दर्शन किया। प्रात: श्रृंगार एवं विधिवत पूजा पंडित राम नारायण मिश्र द्वारा तीर्थ पुरोहित आचार्य पंडित चंद्र शेखर पांडे की देखरेख में संपन्न कराया गया।

स्थानीय पुलिस भी मुस्तैद रही। वासंतिक नवरात्र के अवसर पर मां ज्वालामुखी मंदिर पर 15 दिवसीय मेले का आयोजन होता है। वैश्विक महामारी कोविड-19 के प्रकोप के कारण सन 2020 एवं 21 में मेले का आयोजन नहीं किया गया था इस कारण इस वर्ष भीड़ में इजाफा हुआ है ।मंदिर के प्राधिकृत पुजारी हेमंत मिश्र ने बताया कि ज्वालामुखी मंदिर पर स्थानीय दर्शनार्थियों के साथ-साथ मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ झारखंड एवं बिहार के सीमांचल क्षेत्र के तीर्थयात्री भारी तादाद में नवरात्र में माता के दर्शन के लिए पहुंचते हैं।