हर परियोजना पर कमीशन लेते हैं बीडीओ


गाजीपुर (काशीवार्ता)। अखिल भारतीय प्रधान संगठन के मंडल अध्यक्ष भयंकर यादव एवं जिलाध्यक्ष रवींद्र यादव के नेतृत्व में ग्राम प्रधानों का प्रतिनिधिमंडल सीडीओ से मिलकर गुरूवार को बीडीओ कासिमााबाद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।
प्रधानों ने सीधे तौर पर कहा कि योगी राज में अगर कोई सबसे भ्रष्ट बीडीओ होगा तो उसका नाम कासिमाबाद बीडीओ भीम राव है। बीडीओ हर कार्य में सात प्रतिशत खुलेआम कमीशन मांगते हैं। इनकी कई बार शिकायत हुई, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। सीडीओ प्रधानों के मुंह से यह बात सुनकर दंग रह गए। उन्होंने कहा कि योगी राज में भ्रष्टाचार नहीं होने दिया जाएगा। सीडीओ ने तत्काल डीसी मनरेगा को बुलाकर कासिमाबाद की जांच करने को कहा। प्रधानों ने चेताया कि अगर जांच नहीं हुई तो हम लोग विकास कार्य ठप करके आंदोलन को बाध्य होंगे। इसके बाद प्रधानों का प्रतिनिधिमंडल एसपी ओमवीर सिंह से मिलकर उनका स्वागत किया और प्रधानों के उत्पीड़न को बंद करने की मांग की। एसपी ने भी प्रधानों को भरोसा दिया। ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष रवींद्र यादव ने कहा कि जिले के ब्लाक कार्यालयों में मनरेगा के नाम पर बड़ा खेल किया जा रहा है। खुलेआम प्रधानों को गलत कार्य के लिए दबाव बनाया जाता है। अगर प्रधान गलत कार्य नहीं करता है तो उसके विरूद्ध जांच की धमकी दी जाती है। जो प्रधान कमीशन नहीं देता है तो उसको पक्का वर्क नहीं दिया जाता है।
उन्होंने सीडीओ से यह भी कहा कि बीडीओ के खिलाफ जांच बैठाई जाए। उन कर्मचारियों को चिंहित करके जेल भेजा जाए, जो प्रधानों से खुलेआम कमीशन की बात करते हैं। बिना कमीशन के एक भी फाइलें बाबुओं के मेज से आगे नहीं बढ़ती हैं। सीडीओ ने तुरंत डीसी मनरेगा को बुलाया और जांच का आदेश दिया। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष झब्बू सिंह, हरेंद्र विश्वकर्मा, राधेश्याम यादव ब्लाक अध्यक्ष मरदह, धर्मेंद्र सिंह कासिमाबाद, विनोद गुप्ता जिला महासचिव, आकाश राजभर मंडल महामंत्री, पवन यादव संरक्षक, वकील राम, अजय खरवार, अनिल यादव, रामभुवन राम, जयराम यादव, बृजेश, दिनेश सहित दर्जनों प्रधान मौजूद रहे।