सिगरा में कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा


वाराणसी(काशीवार्ता)। नगर में सड़क के किनारे लगे विज्ञापन बोर्ड खतरे का सबब बन गए हैं। इन्हें लगाते समय मानक का बिल्कुल ध्यान नहीं रखा जाता है। नियम यह है कि विज्ञापन बोर्ड ऐसे स्थान पर नहीं होना चाहिये जहां बिजली का तार हो या फिर यातायात में रुकावट पैदा होता हो, लेकिन शहर में कई स्थानों पर इस मानक की गंभीर अनदेखी की गयी है। सिगरा स्टेडियम के मुख्यद्वार पर इसका नजारा देखा जा सकता है। यहां बने सार्वजनिक मूत्रालय के ठीक ऊपर किसी विज्ञापन एजेंसी ने एक विशालकाय होर्डिंग लगायी है। होर्डिग का एक सिरा पास से गुजर रही 11000 वोल्ट लाइन और ट्रांसफार्मर से बिल्कुल सटा हुआ है। किसी दिन तेज आंधी में यह होर्डिंग एचटी लाइन से छू सकती है। ऐसे में न केवल होर्डिंग में बल्कि नीचे मूत्रालय में करेंट उतर सकता है। ऐसे में जानमाल की भारी क्षति हो सकती है। यह लापरवाही नगर निगम मुख्यालय से बामुश्किल 200 मीटर की दूरी पर हुई है। इसी रास्ते से निगम के अधिकारियों की गाड़ियां रोज गुजरती हैं। ताज्जुब इस बात का है कि अब तक किसी भी अधिकारी की नजर इस लापरवाही पर नहीं पड़ी।