पूर्वांचल के समग्र औद्योगिक विकास पर मंथन


वाराणसी(काशीवार्ता)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर के लक्ष्य को पाने हेतु पूर्वांचल के उद्यमी, उद्योग से संबंधित विभागों के अधिकारीगण तथा प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा रामनगर इंडस्ट्रियल एरिया में बैठक की गई।
चिंतन बैठक के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए आईआईए के राष्टÑीय उपाध्यक्ष आरके चौधरी ने बताया कि 50,000 से ज्यादा लोगों को रोजगार तथा 15 सौ करोड़ से ज्यादा का राजस्व देने वाला यह रामनगर इंडस्ट्रियल एरिया विगत कई वर्षों से अनियमित विद्युत आपूर्ति, टूटी फूटी सड़कें तथा ध्वस्त ड्रेनेज व्यवस्था के बावजूद पूर्वांचल में उद्योग में अपनी महत्वपूर्ण पहचान बनाए हुए हैं। इन क्षेत्रों में सरकार द्वारा मूलभूत सुविधाओं की समुचित व्यवस्था किए जाने से नए उद्योगों को आने का मार्ग प्रशस्त होगा। लगभग ढाई सौ से ज्यादा उद्योगों वाला यह औद्योगिक क्षेत्र चारों तरफ घनी आबादी वाले गांव से घिरा हुआ है। अग्निशमन विभाग को भूमि आवंटित होने के बावजूद विगत कई वर्षों से फायर सब स्टेशन का निर्माण अधर में लटका हुआ है। रामनगर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के महामंत्री राकेश जायसवाल ने विद्युत संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु सुझाव दिया कि फेस वन और फेस टू को मिलाकर एक नया डिवीजन बना दिया जाए जिसका कार्यालय इंडस्ट्रियल एरिया में ही हो। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव राजेश भाटिया ने इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की कार्यप्रणाली के बारे में कहा कि एसोसिएशन द्वारा लोकल उत्पादों को बढ़ावा देने हेतु एक जिला एक उत्पाद की तर्ज पर एक तहसील एक उत्पाद की योजना पर काम हो रहा है। पुलिस अधीक्षक चंदौली अंकुर अग्रवाल ने उद्यमियों को आश्वस्त किया कि सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था की किसी भी स्थिति से निपटने में पुलिस सक्षम है उद्यमी भयमुक्त होकर अपने उद्योग का संचालन करें। सम्मानित अतिथि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक शंभू कुमार ने उद्यमियों की विद्युत से संबंधित समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए आश्वस्त किया कि उद्योगों को सुचारू विद्युत आपूर्ति करना हमारी प्राथमिकता है।
सम्मानित अतिथि श्रीमती ईशा दोहन डीएम चंदौली ने रामनगर इंडस्ट्रियल एरिया के उद्यमियों की उधमिता की प्रशंसा करते हुए कहा कि क्षेत्र का तीव्र औद्योगिकीकरण एवं उद्योगों का संवर्धन सरकार की प्राथमिकता है। मुख्य अतिथि मंडल आयुक्त वाराणसी मंडल कौशल राज शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा फरवरी माह में आयोजित इन्वेस्टर मीट के माध्यम से पूर्वांचल में तीव्र औद्योगिक विकास का रोड मैप तैयार होगा। आप सभी उद्यमियों को इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। प्रचुर उधमिता से भरपूर इस क्षेत्र के औद्योगिक विकास हेतु सरकार कृत संकल्पित है।