कोरोना मामलों में राहत: देश में 184 दिनों में सबसे कम एक्टिव केस, 30 हजार से नीचे नए मरीजों की संख्या


देशभर में सितंबर महीने के शुरुआती दिनों में अचानक कोरोना मामलों की संख्या में इजाफा होते देखकर सरकार की भी टेंशन बढ़ गई थी. लेकिन अब राहत भरी खबर है कि देश में एक बार फिर कोविड के मरीजों की संख्या में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 26,115 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो सोमवार यानी 20 सितंबर को जारी किए गए सरकारी आंकड़ों के मुकाबले 13.7 प्रतिशत कम हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज (मंगलवार) सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की संख्या में 8,606 मामलों की कमी आई है. इसी के साथ ये आंकड़ा घट कर 3,09,575 हो गया है, जो 184 दिन बाद सबसे कम है. वहीं, कोरोना के नए मामलों की संख्या भी 30 हजार से नीचे है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी कोविड के ताजा आंकड़े

बीते 24 घंटे में आए कुल नए केस26,115
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए मरीज34,469
पिछले एक दिन में हुई कुल मौतें252
भारत में कुल एक्टिव केसों की संख्या3,09,575
अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा3,35,04,534
अब तक ठीक हुए कुल मरीज3,27,49,574
कोरोना से मृतकों का कुल आंकड़ा4,45,385

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में अब तक 3,27,49,574 कोरोना मरीज कोविड महामारी को मात देकर ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे के अंदर तकरीबन 34,469 ठीक यानी रिकवर हो चुके हैं. साथ ही भारत में कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 97.75 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 5 राज्यों से कोरोना के 86.18% नए मामले सामने आए हैं. जिसमें सबसे अधिक केरल से 60.09% नए केस हैं. केरल में बीते दिन 15,692 नए मामले सामने आए जबकि महाराष्ट्र में 2,583 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है. इसके अलावा तमिलनाडु में 1,661 मरीज और आंध्र प्रदेश में 839 नए मरीज मिले हैं.

वहीं बीते 24 घंटे में 252 मौतों के साथ आंकड़ा कोरोना से अब तक जान गंवाने वालो की संख्या 4,45,385 पहुंच गई है. जहां केरल में सबसे ज्यादा 92 और पंजाब में 31 लोगों की मौतें दर्ज की गई हैं.

ICMR के अनुसार, बीते एक दिन यानी सोमवार को 14,13,951 नमूनों की कोविड संबंधिक जांच की गई है. वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि 20 सितंबर को कुल 96,46,778 लोगों को वैक्सिनेट किया गया. जिसके साथ देशभर में अबतक वैक्सीनेशन का आंकड़ा 81,85,13,827 पहुंच चुका है.