बेटियां ही कल का भविष्य व देश की निर्माणकर्ता-ओमवीर


गाजीपुर (काशीवार्ता)। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने गुरूवार को रजदेपुर स्थित एमजेआरपी पब्लिक स्कूल में छात्र छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का खुद पालन करें और अपने माता पिता को भी इसको लेकर जागरूक करें। उन्होंने कहा कि हादसों को कम करने में तभी हम सफल हो पाएंगे, जब सभी मिलकर नियमों का पालन करेंगे। ओवरटेक करते समय सावधानी बरतनी जरूरी है। बिना वजह हाईस्पीड में वाहनों को न चलाएं।
कार्यक्रम की शुरूआत होने से पहले कालेज के प्रबंधक राजेश कुशवाहा ने एसपी ओमवीर सिंह को बुकें देकर स्वागत किया। इसके बाद एसपी ने एक एक छात्र छात्राओं से संवाद किए। उनके विषय में जानकारी ली। उन्हें बताया कि इस समय डिजिटल फ्राड भी तेजी से बढ़ रहे हैं। जिस तरह से हम लोगों को सुविधाएं मिल रही हैं, ठीक उसी प्रकार अपराध का तरीका भी बदमाशों ने बदला है। कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति आपका आधार नंबर या फिर पिन मांगता है तो उसे किसी भी सूरत में न दें।
उन्होंने युवा मन को समझाते हुए कहा कि यह उम्र बहुत कुछ सीखने की होती है। मन बड़ा ही चंचल रहता है। मन एकाग्र करके सिर्फ पढ़ाई में मन लगाने वाले ही युवा इंजीनियर, डाक्टर, आईपीएस और आईएएस के साथ ही विदेश सेवा के लिए चयनित होते हैं। उन्होंने छात्राओं से कहा कि अपने दिलों दिमाग में कोई शर्म न पालें। बेटियां ही कल का भविष्य हैं। वह देश की निर्माणकर्ता हैं। अगर आपको किसी से कोई समस्या है या फिर समस्या उत्पन्न हो रही है तो उसे अपने माता पिता या स्कूल में अपने प्रधानाचार्य को बताएं। इसके बाद भी बड़ी दिक्कत महसूस हो रही है तो आप पुलिस विभाग के विभिन्न नंबरों पर फोन करके सेवा ले सकती हैं। गाजीपुर पुलिस आपकी सेवा में तत्पर है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा विभिन्न पुलिस हेल्पलाइन नंबरों को वहां उपस्थित छात्र छात्राओं को बताया। उसके प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में बच्चे,सीओ सिटी गौरव सिंह सहित यातायात विभाग के लोग मौजूद रहे।