धाम की महिमा अपार 13 दिनों में 27 लाख श्रद्धालुओं ने अर्पित की जलधार


वाराणसी। सावन महीने के बीते 13 दिन में वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के धाम में 27 लाख से ज्यादा श्रद्धालु हाजिरी लगा चुके हैं। सावन के पहले सोमवार को जहां 5 लाख से ज्यादा शिव भक्त बाबा विश्वनाथ के दरबार पहुंचे थे। वहीं दूसरे सोमवार को 6 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ का दर्शन किया था। इसके अलावा सामान्य दिनों में रोजाना औसतन डेढ़ लाख से 3 लाख श्रद्धालु दर्शन-पूजन के लिए आ रहे हैं। मंदिर प्रशासन के अनुसार अब तक सावन में इतने श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दरबार में कभी नहीं आए थे। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक सुनील कुमार वर्मा ने कहा, “काशीपुराधिपति के नव्य-भव्य धाम को हर कोई देखना चाहता है। 50 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल से ज्यादा वाले विश्वनाथ धाम में इस बार दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को धक्का-मुक्की भी नहीं करनी पड़ रही है। दर्शन के बाद श्रद्धालु विश्वनाथ धाम की भव्यता देखने के बाद ही वापस जा रहे हैं। पूरा प्रयास किया गया है कि श्रद्धालुओं को धूप न लगे। उन्हें पीने के पानी की दिक्कत न हो। सामान रखने में सहूलियत हो। उन्हें गर्मी से निजात दिलाने के लिए कूलर-पंखे भी लगाए गए हैं। श्रद्धालुओं की मदद के लिए पुलिस-प्रशासन, नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के अलावा वॉलंटियर्स की भी टीम लगाई गई है।” “बनारस में श्रद्धालुओं का आना सभी के लिए फायदेमंद है। आॅटो-नाव संचालक, ट्रैवल्स एजेंसियां, होटल-रेस्टोरेंट, पूजा-पाठ की सामग्रियां बेचने वाले और बनारसी साड़ियों के विक्रेताओं से लगायत सभी वर्गों को फायदा मिल रहा है।