धनतेरस-दिवाली महोत्सव का आयोजन


वाराणसी(काशीवार्ता)। नगर के प्रसिद्ध आभूषण प्रतिष्ठान बनारस स्वर्ण कला केंद्र एलएलपी (स्टेट बैंक भवन गोदौलिया) में संचालक सुनील कुमार जायसवाल, सुपुत्र आशीष जायसवाल व उनकी पत्नी प्रिया जायसवाल ने रविवार को सुप्रसिद्ध समाजसेवी संस्था श्री जयकृष्णा फाउंडेशन के सदस्यों के लिए काफी विद जेएसके करवाचौथ, धनतेरस, दीपावली महोत्सव का आयोजन किया। जिसमें भारी संख्या में फाउंडेशन के सदस्य ने परिवार के साथ उपस्थित होकर रंगारंग कार्यक्रमों का आनंद लिया। साथ ही प्रतिष्ठान में स्वर्ण व हीरे के आभूषणों की विशेष छूट के साथ खरीददारी की। इस भव्य कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु जेएसके के संयोजक संजीव अग्रवाल ने सुनील जायसवाल, आशीष व प्रिया जायसवाल का अभिनंदन करते हुए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर प्रतिष्ठान की भव्य सजावट की गई थी। यहां पर मुस्लिम वर्ग सहित अन्य वर्गों के खरीदारों की भारी भीड़ दिखी। संचालक ने बताया कि पर्वों पर प्रमाणित गहनों पर हमारे यहां विशेष छूट के साथ विविध प्रकार के नवीनतम डिजाइनों व ट्रेंड के अनुरूप आभूषण उपलब्ध हैं। साथ ही इनपर वापसी की गारंटी भी दी जाती है।
बोरे में मिली नवजात
चंदौली। सदर कोतवाली अंतर्गत बर्थरा गांव के समीप सोमवार की अल सुबह एक जूट के बोरे में लिपटी एक नवजात कन्या मिली। आस-पास के लोगों ने जब बोरी से बच्ची की आवाज सुनी तो तत्काल पुलिस को मामले की सूचना दी। पीआरवी कर्मियों ने बच्ची को जिला अस्पताल स्थित एमसीएच विंग में भर्ती कराया। जहां वह जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही थी। पीआरवी 3126 के अनुसार पुलिया के नीचे लावारिस हाल में मिली नवजात बच्ची को कमलापति अस्पताल के चाइल्ड केयर यूनिट में भर्ती कराया गया है।