धनतेरस-दिवाली ने लौटायी बाजारों की रौनक


वाराणसी (काशीवार्ता)। कोरोना महामारी के दो वर्षों के लंबे अंतराल के पश्चात इस वर्ष धनतेरस व दिवाली को लेकर लोगों में काफी क्रेज दिख रहा है। बाजारों में भी इसका असर साफ नजर आ रहा है। डिजाइनर साड़ी, गहनों के अलावा इलेक्ट्रानिक व आटो सेक्टर ग्राहकों के लिए पलक पाँवड़े बिछाए बैठा है। हालांकि महंगायी का कुछ असर जरूर दिख रहा है, लेकिन लोगों का उत्साह उसपर कहीं भारी पड़ रहा है। अभी से ही बाजारों में रौनक नजर आने लगी है। आने वाले त्योहारों के मद्देनजर बाजार पूरी तरह से सज संवर कर तैयार है। वहीं महिलाओं ने साड़ियों के साथ ही आकर्षक आभूषणों की खरीददारी अभी से शुरू कर दी है। इसके चलते सराफा व्यापारियों के चेहरे खिल उठे हैं। उन्हें आने वाले दिनो में और भी बेहतर की उम्मीद है। बताया जाता है कि आभूषण व साड़ियों के साथ ही श्रृंगार की दुकानों पर भी अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही है।
करोड़ों के व्यवसाय की उम्मीद: करवाचौथ पर खरीदारी से व्यापारियों में उम्मीद बंधी है। उन्हें इस बार करोड़ों के व्यवसाय का भरोसा है। साड़ियों के साथ ही जेवर व कॉस्मेटिक के सामानों की बिक्री से उनकी खुशी में चार चांद लग गया है। शहर के लगभग सभी प्रमुख शो-रूमों में बनारसी साड़ी के साथ ही जयपुर, औरंगाबाद, कोलकाता, मैसूर, बड़ोदा और सूरत की साड़ियों की विशाल रेंज आ चुकी है। इसके साथ ही सर्दियों के कपड़ो की खेप भी यहाँ पहुँच गयी है। आभूषण के शो-रूम मालिको ने ग्राहकों आकर्षित करने के लिए तरह तरह के आॅफरों की बौछार कर दी है। इसके चलते महिलाएं हार, नेकलेस, टॉप्स, कान की बाली, कंगन और अंगूठी आदि की खरीददारी करने के लिए इन शोरूमों पर पहुँच रही हैं।
मिट्टी के दीये की बढ़ी डिमांड: दिवाली को देखते हुए मिट्टी के दीये की खूब डिमांड है। लोग घरों को जगमगाने के लिए अभी से इनकी खरीददारी में जुट गए हैं। कुम्हारों ने भी माँग की अपेक्षा निर्माण की गति को बढ़ा दिया है। इस बार डिजाइनर मिट्टी के दीयों की ज्यादा डिमांड है। लोग गोटे से सजी पूजा की थाली की खरीददारी करते नजर आ रहे हैं।
महिलाओं की पहली पसंद डिजाइनर साड़िया
त्योहारी सीजन में बाजार में बॉलीवुड की डिजाइनर साड़ियो की धूम है। न्यू सुविधा साड़ी अर्दली बाजार के अधिष्ठाता देवानन्द सेवारमानी ने बताया कि इन साड़ियों का रेट 2 सौ रुपए से लेकर 50 हजार तक है। मध्यमवर्गीय महिलाओं को यह साड़ियां खासी पसंद आ रही है। वहीं ब्लू फाक्स, शिफान सिल्क के साथ बनारसी साड़ियों की भी काफी डिमांड है। बताया कि आॅनलाइन खरीदारी का प्रचलन बढ़ने के कारण विभिन्न आॅनलाइन शॉपिंग एप से महिलाएं अपने पसंद के सामान जरूर मंगा रहीं हैं पर इसका साड़ी कारोबार पर खास असर नहीं पड़ा है।
उत्कृष्ट व्यंजन के लिए श्री राजबंधु पहली पसंद
धनतेरस, दीपावली के अवसर पर श्री राजबंधु मिष्ठान प्रतिष्ठान कमच्छा में अनेक प्रकार की बनारसीपन से ओतप्रोत पारंपरिक शुद्ध देसी घी, खोवे व मेवे से बनी मिठाइयों व नमकीन लोगों को खूब भा रहा है। वहीं लखनवी चाट, केसर, बादाम वाले दूध, लस्सी, रबड़ी विभिन्न प्रकार की कुल्फियां व इमरती के लिए यहां भारी संख्या में आ रहे हैं। इससे अवगत कराते हुए प्रतिष्ठान के युवा संचालक चंदन गुप्ता ने बताया कि इन आइटमों में कई शुगर फ्री उत्पाद भी शामिल हैं।
स्लीपवेल गद्दे पर उपहारों की झड़ी
होम फर्निशिंग के सुप्रसिद्ध प्रतिष्ठान स्लीपवेल गैलरी रथयात्रा के संचालक अरुण रस्तोगी ने बताया कि त्यौहारों के इस विशिष्ट अवसर पर स्लीपवेल गद्दों पर 21 हजार रूपये तक के उपहार दिए जा रहे हैं। वहीं ब्रांडेड बेडशीट पर 10 से 30% तक छूट मिल रही है। यहां पर कुशन व सोफा कवर, पर्दे के कपड़े, टावेल, टेबल क्लॉथ, रोल मेट के उपहार गद्दों के साथ मिल रहे हैं।