धीरेन्द्र कॉलेज में फाइन आर्ट्स में कॅरियर पर हुई कार्यशाला


वाराणसी(काशीवार्ता)। धीरेन्द्र महिला पी.जी. कॉलेज(करमाजीतपुर) सुन्दरपुर में फाइन आर्ट्स के क्षेत्र में सार्वजनिक सेवा तथा बेहतर कॅरियर की संभावनाओं से रूबरू कराने के लिए ‘आइडिया सूत्र’ कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मंथन आर्ट स्कूल के संस्थापक और निदेशक शशिकान्त गवाली ने छात्राओं को कला की बारीकियों से परिचित कराया। बताया कि यह ऐसा क्षेत्र है, जिसमें कई अवसर और विकल्प है। उन्होंने विजुअलिटी के द्वारा विविध क्षेत्रों में प्रकृति के रंगों को समायोजित कर प्रभाव उत्पन्न करने की बात बताई। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के अप्लाइड आर्टर्ट्स के डॉ. मनीष अरोड़ा ने कहा कि कलात्मक अभिव्यक्ति के लिए प्रकृति के विविध रंगों के साथ समायोजन जरूरी है। बन्द कमरे में विचारों के अभिव्यक्ति के लिए वह सोच विकसित नहीं होती है, जितनी की प्रकृति के बीच रहकर की जा सकती है। इस अवसर पर डॉ. राधेश्याम जायसवाल, डॉ. दीपिका गुप्ता, डॉ. प्रियंका गुप्ता, अस्मिता साधना और रोशनी आदि महाविद्यालय के शिक्षक / शिक्षिकाओं की सहभागिता रही।