ई-स्टाम्प सेवा से खत्म हुआ फर्जीवाड़ा-रविन्द्र जायसवाल


अहरौरा (मिर्जापुर) । उत्तर प्रदेश स्टांप, न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल को शासन की तरफ से सोनभद्र का चुनाव प्रभारी बनाया गया है। वे वाराणसी से सोनभद्र के लिए जाते समय समाचार पत्र अभिकर्ता कौशल पति जायसवाल के आवास पर उनका माल्यार्पण व अंगवस्त्रम के साथ स्वागत किया गया। इसी क्रम में अहरौरा वाराणसी शक्तिनगर मार्ग के मेहंदीपुर चौराहे पर भाजपा मंडल अहरौरा के बीजेपी कार्यकतार्ओं ने राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल का स्वागत कियाप्रेस वार्ता में उन्होंने ने कहा किडिजिटल क्रांति का प्रभाव स्टांप की खरीद पर भी पड़ा है।ई-स्टांप की सेवा प्रारंभ होने से स्टांप के खरीद-फरोख्त से फर्जीवाड़ा खत्म हुआ है और देश का राजस्व बढ़ा है।छोटे मूल्य के स्टांप का अधिक दाम लिए जाने की लगातार शिकायतें मिल रहीं थीं। इसके अलावा छोटे मूल्य का स्टांप मिलने में परेशानी की भी शिकायत आ रही थी। मंत्री ने बताया कि नई व्यवस्था के तहत सीएससी से किसी भी मूल्य के स्टांप आसानी से लिए जा सकेंगे। इससे इस तरह की शिकायतें दूर होंगी। इस दौरान जयकिशन जायसवाल मण्डल महामंत्री, अमित शाह, संजय जायसवाल उर्फ संजू बाबा, विकास जायसवाल, मयंक जायसवाल, विनोद सोनकर, सूरज सोनकर आदि मौजूद रहे।
, पवन जायसवाल, लक्ष्मन केशरी ,भाजपा क्षेत्रीय मंत्री अशोक चौरसिया , गोपाल दास गुप्ता, सुनील गुप्ता,सुधीर मिश्रा,राजकुमार यादव , राजेंद्र जायसवाल, डॉ मृत्युंजय पांडे, अभय जायसवाल, अनिल जायसवाल , अजय जायसवाल आदि मौजूद रहे।