पर्यावरण संतुलन बनाये रखने के लिये पौधरोपण आवश्यक


मिर्जापुर (काशीवार्ता)। प्रदेश में 35 करोड़ वृक्षारोपण जन आन्दोलन कार्यक्रम के तहत प्रदेश सरकार पूरे प्रदेश में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जा रहा है। शासन द्वारा जनपद मीरजापुर को 7951900 पौधरोपण का लक्ष्य आवंटित किया गया है जिसे विभागवार लक्ष्य शासन द्वारा आवंटित कर दिया गया हैं। वृक्षारोपण जन आन्दोलन को प्रभावशाली बनाने के लिये प्रत्येक जनपदो में प्रभारी मंत्री व नोडल अधिकारियो को भेजा गया हैं। इस
क्रम में जनपद में प्रदेश के मंत्री सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम, हथकरघा तथा वस्त्रोद्योग विभाग/जनपद के प्रभारी मंत्री राकेश सचान एवं नोडल अधिकारी/प्रमुख सचिव श्रीमती कल्पना अवस्थी मंगलवार को विण्ढम फाल पहुॅचकर पीपल, पाकड़, बरगद (हरि शंकरी पौधों) का रोपण किया। इस अवसर पर जनपद के विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, विधायकमड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, मझवा डॉ. विनोद बिन्द, एमएलसी श्याम नरायण सिंह उर्फ विनीत सिंह, उदय पटेल व धनन्जय पाण्डेय, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मनोज जायसवाल, अध्यक्ष अपना दल इंजीनियर राम लौटन बिन्द कार्यक्रम में शामिल होकर अपने हाथों से पौधरोपण किया। मुख्य अतिथि द्वारा वट वाटिका में पौधें रोपे गए। मंत्री राकेश सचान ने कहा कि पर्यावरण के संतुलन बनाये रखने के लिये वृक्षारोपण आवश्यक है । वन मानव जीवन से जुड़ा हुआ है इसलिये वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने के लिये ग्रामीण क्षेत्र तक की जनता को जोड़ने का कार्य मुख्यमंत्री द्वारा किया गया है। विधायक के द्वारा भी वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने तथा रोपे गये पौधो के सुरक्षा संरक्षण के बारे में कहा गया। इसके बाद मंत्री द्वारा रेशम विभाग के प्रशिक्षण केन्द्र बरकछा में भी जाकर पौधरोपण किया गया। मंत्री द्वारा अष्टभुजा निरीक्षण गृह में प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान कहा कि वन ही जीवन है। पांच जुलाई से इकत्तीस अगस्त तक चलने वाले इस महाभियान में जनपद में कुल 79 लाख 51 हजार पौधे लगाए जाएंगे , जिसके लिए समस्त 28 विभागों के अलावा पार्टी के जनप्रतिनिधियों से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकतार्ओं को जोड़ा गया है ।