शिक्षा ही नहीं संस्कार भी देता है केयर एंड कॅरियर स्कूल समूह


वाराणसी(काशीवार्ता)। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री रामनगर के निवासी थे और उनके गुरु पंडित निष्कामेश्वर मिश्र जो विश्वनाथ मंदिर के निकट सरस्वती फाटक में रहते थे। स्व. मिश्र के पुत्र स्व. राधेकृष्ण मिश्र उनके गुरुभाई के साथ ही गहरे मित्र भी थे। शास्त्री जी यहीं रहकर विद्याध्ययन करते थे। जब शास्त्री जी पीएम बने तो इस आवास में तमाम सुरक्षा नियमों को दरकिनार कर सरस्वती फाटक की सकरी गली में अपने गुरुभाई मित्र राधे भैया से मिलने आ गए। राधे भैया के सुपुत्र आनंद किशोर मिश्र ने ही 50 वर्ष पूर्व मिश्रा कोचिंग सेंटर, मिसिर पोखरा पीडीआर मॉल के पीछे खोला। जिसमें सीबीएसई पैटर्न पर कक्षा 11 और 12 की कोचिंग होती है। तत्पश्चात वर्ष 1991 से केयर एंड कॅरियर विद्यालय समूह के सीबीएसई पैटर्न आधारित स्कूल में दशाश्वमेध, मंडुवाडीह में प्लेग्रुप (किड्स वर्ल्ड) से लेकर कक्षा 12 तक कोएड, इंग्लिश मीडियम की डिजिटल स्मार्ट क्लासेस में पढ़ाई होती है। इस प्रतिष्ठित समूह के चेयरमैन आनंद किशोर, पत्नी अरुंधति मिश्रा प्रधानाचार्य व उनके पुत्र अंकित मिश्र व उनकी पत्नी केशकी डायरेक्टर हैं।
शीघ्र ही समूह चौथी शाखा खोलने जा रहा है। विद्यार्थियों के लिए स्कूल बस, योग, नृत्य, संगीत, इंडोर गेम्स, कराटे व कंप्यूटर लैब आदि की भी सुविधाएं यहां हैं। दशाश्वमेध शाखा में कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं चलती हैं। अंकित मिश्र ने कहा कि हमारे परीक्षा परिणाम सदैव शत-प्रतिशत आ रहे हैं। यहां पढ़ाई के साथ ही बच्चों को संस्कार भी सिखाएं जाते हैं। कोरोना काल को देखते हुए हमारे यहां प्रवेश शुल्क में 50% तक की छूट दी जा रही है।