त्योहार में खलल डालने वालों पर होगी कार्रवाई


मिर्जापुर। महाशिवरात्रि व होली पर्व को लेकर ग्राम प्रधान व नगर पालिका सभासद और क्षेत्र के स्थानीय लोगों के साथ मंगलवार को पीस कमेटी की बैठक चुनार एसडीएम की अध्यक्षता मों हुई। बैठक में चुनार एसडीएम नीरज प्रसाद पटेल ने कहा कि होलिका दहन के बारे में कहा कि घाटमपुर पेट्रोल पंप के पास 100 मीटर की दूरी पर होलिका जलता है। नगर कस्बा में पोखरा सहूवाइन में पिछले साल विवाद के कारण, नगर के कुछ लोग और थाना प्रभारी ने बीच सड़क पर ही होलिका जला दिया गया था, जिसको लेकर यातायात प्रभावी होता है। उन्होंने मल्लाहि टोला में जहां होलिका जलता है वहां ट्रांसफार्मर को घेरवाने की बात कही। कहा कि त्यौहार में किसी प्रकार का कोई खलल नहीं होना चाहिए। कहीं भी किसी प्रकार के अराजक तत्व कोई गड़बड़ी करने का प्रयास करें। तो उसकी सूचना तत्काल डायल 112 या थाने पर मुहैया कराएं। जो भी व्यक्ति त्यौहार में खलल डालने का प्रयास करेगा उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। पहले ही ऐसे लोगों को चिन्हित कर लिया जाए। जो गड़बड़ी करने का प्रयास करते हैं या करते रहे हैं और उनके ऊपर दंडात्मक कार्रवाई किया जाए। पीस कमेटी की बैठक में घाटमपुर, बेलखरा, मीरापुर, नगर कस्बा पोखरा सहूवाईन, मल्लाहि टोला, कटरा आदि गांव व नगर कस्बा से लोग उपस्थित रहे। सभी लोगों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं से भी अवगत कराया। थाना प्रभारी निरीक्षक अहरौरा कुमुद शेखर सिंह ने शिव मंदिरों की साफ-सफाई और व्यवस्था पर भी चर्चा किया। इस दौरान नायाब तहसीलदार अरुण कुमार यादव, डॉ. अवधेश कुमार सिंह, राकेश सिंह, कमलेश सिंह, अम्बरीश सिंह, नीतीश कुमार, महेंद्र सिंह,सद्धनाथ सिंह, सिद्धार्थ सिंह आदि उपस्थित रहे।