कुछ थानेदारों का घटाया कद तो कई को दी नई जिम्मेदारी


गाजीपुर (काशीवार्ता)। पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने विधानसभा एवं एमएलसी चुनाव के बाद पहली बार बड़ी संख्या में थाना प्रभारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। साथ ही कई थाना प्रभारियों का कद घटाया है तो कई को पुलिस लाइन भेजा है। इसके साथ ही जमानियां, दिलदारनगर और गहमर थानाध्यक्ष भी हटाए जाएंगे। यही नहीं पहली बार सुहवल थाने में किसी महिला थानेदारी की तैनाती की गई है। नवनियुक्त महिला थानाध्यक्ष पर बालू माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जिम्मेदारी होगी। एसपी ने थानाध्यक्ष सादात शशि चंद्र चौधरी को सर्विलांस प्रभारी, थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर प्रवीण यादव को थानाध्यक्ष सादात, थाना खानपुर में तैनात जितेंद्र कुमार को थानाध्यक्ष करीमुद्दीन पुर, थानाध्यक्ष कासिमाबाद रामाश्रय राय को सैदपुर कोतवाली का एसएसआई बनाकर कद घटा दिया है। जबकि सैदपुर थाने के एसएसआई रहे देवेंद्र सिंह यादव को कासिमाबाद थाना प्रभारी बनाया है। थाना सुहवल में तैनात कौशलेंद्र प्रताप सिंह को थानाध्यक्ष करंडा, थानाध्यक्ष नोनहरा विष्णु प्रसाद गौतम को थाना दिलदारनगर में एसएसआई, चौकी प्रभारी सिधौना प्रमोद कुमार सिंह को थाना प्रभारी नोनहरा एवं महिला सहायता प्रकोष्ठ की प्रभारी रेनू यादव को महिला थानाध्यक्ष, महिला थाना प्रभारी तारा देवी को सुहवल थानाध्यक्ष बनाया गया है। एसपी ने बताया कि प्रशासनिक आधार पर यह कार्रवाई की गई है। आगे भी लापरवाह थाना प्रभारियों पर गाज गिरती रहेगी।