गंगा में पलटी नाव 6 डूबे, 2 बचाये गये


वाराणसी(काशीवार्ता)। छोटी नाव पर सवार हो बीच गंगा मस्ती करना युवकों को महंगा पड़ गया। नाव डूबने से उसपर सवार 4 लोग डूब गए जबकि कड़ी मशक्कत के बाद वहां मौजूद मल्लाहों ने 2 युवकों को बचा लिया। बाद में 2 शव भी बरामद कर लिए गए। घटना लंका थाना क्षेत्र के प्रभु घाट
के समीप बीच गंगा में आज अपराह्न घटित हुई।
बताते हैं कि प्रभु घाट पर एक छोटी नाव नाविक निषाद के साथ 6 युवक गंगा की सैर करने निकले। बीच गंगा पहुंचने पर नाव असंतुलि होकर पलट गयी। इस हादसे में 4 लोगों के डूबने की खबर है, जबकि 2 बचा लिये गए। डूबने वालों में नाविक शनि निषाद का भी कहीं अता पता नहीं था। प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो बचाए गए लोगों में दोनों के मुंह व हाथ पैर पर चोट के निशान मिले हैं। हादसे के बाबत कुछ लोगों का कहना था कि नाव में छेद होने से उसमें पानी भर गया, जिससे नाव पलट गयी। वहीं कुछ लोगों की माने तो नाव पर सवार युवकों ने शराब पी रखी थी। आपस में उनकी मारपीट हुई जिससे नाव असंतुलित होकर पलट गयी और उसमें सवार लोग डूबने लगे। यह नजारा देख मौके पर मौजूद मल्लाहों व नाविकों ने दो लोगों को बचा लिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले में पूछताक्ष के साथ जांच पड़ताल में जुटी थी। बचाया गया युवक केशव प्रसाद फिरोजाबाद व दूसरा पवन बताया गया है। जबकि मरने वालों में अनस, संजय इमामुद्दीन, शनि निषाद शामिल हैं।