गाजीपुर से कोलकाता तक होगी अब क्रूज से सामानों की ढुलाई


गाजीपुर (काशीवार्ता)। नगर के कलेक्टर घाट पर भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण द्वारा जेटी का शिलान्यास कार्यक्रम में भाजपा एमएलसी विशाल सिंह चंचल शामिल हुए। उन्होंने यहां पर जेटी का उद्घाटन किया। जबकि वाराणसी के रविदास घाट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सात जेटी का उद्घाटन और आठ जेटी का शिलान्यास किया। इस गंगा घाट के किनारे सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान बड़ी बड़ी एलईडी स्क्रीन पर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का प्रसारण किया गया। बतादें कि वाराणसी से लेकर कोलकाता के बीच कुल 60 जेटी बनाए जाने हैं। इनमें उत्तर प्रदेश में सात जेटी तैयार हुए हैं, जिनमें वाराणसी के रविदास घाट, रामनगर, कैथी, चंदौली में बलुआ, गाजीपुर में कलेक्टर घाट, बलिया में उजियार घाट बरौली और शिवपुर शामिल हैं। शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने कहा कि जेटी जल मार्ग से सामानों की ढुलाई आसानी से हो जाएगी। साथ ही इससे रोजगार के साधन भी बढ़ेंगे। चंचल ने गाजीपुर के इतिहास को याद करते हुए कहा कि सौ वर्ष पहले गाजीपुर राष्ट्रीय पटल पर व्यापार का बड़ा केंद्र बिन्दु था। यहां से पानी के जहाज से अंग्रेज सामानों की ढुलाई करते थे। अब पीएम मोदी के नेतृत्व में व्यापार को लेकर सरकार गंभीर है । जेटी बनने से व्यापारियों को आसानी होगी और सस्ते दर पर सामान भी मिलेगा। इस जेटी से पूर्वांचल में एक बार फिर विकास की गंगा बहेगी। इस दौरान प्रभुनाथ चौहान, डीएम आर्यका अखौरी, नगर चेयरमैन सरिता अग्रवाल के अलावा जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अनिल पांडेय सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।