छात्राओं में तिरंगा वितरित कर दिलायी शपथ


वाराणसी(काशीवार्ता)। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सामाजिक संस्था सुबह-ए-बनारस क्लब एवं लक्ष्मी हॉस्पिटल के बैनर तले संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल, लक्ष्मी हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ.अशोक कुमार राय, संरक्षक प्रमुख उद्यमी विजय कपूर, कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ. प्रियंका तिवारी के नेतृत्व में मैदागिन स्थित श्री हरिश्चंद्र बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज परिसर में छात्राओं के हाथ में राष्ट्रध्वज तिरंगा देकर यह शपथ दिलाया गया कि तिरंगे के प्रति प्यार व सम्मान दिखाने के लिए वह 13 से लेकर 15 अगस्त तक अपने अपने घरों पर तिरंगा अवश्य फहरायेगी व अपने घर पर झंडा लगाएंगी। जागरूकता के तहत वह दूसरों को भी प्रेरित करेंगी। *उपरोक्त अवसर पर बोलते हुए संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल,डॉ अशोक कुमार राय ने कहा कि बच्चों के सार्थक प्रयास और हम सबके पहल से ही घर-घर तिरंगा फहराने का अभियान सफल होगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजन सोनी, अनिल केसरी, नंद कुमार टोपी वाले, प्रदीप गुप्त, सुमित सर्राफ, पारसनाथ केसरी, डॉ. मनोज यादव, सहित सैकड़ों छात्राएं शामिल थी।