महानिवेश के महाकुम्भ में भदोही को मिली मजबूती


भदोही। उप्र ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के अन्तर्गत जनपद स्तरीय निवेश कुम्भ के तीसरे व अन्तिम दिन के कार्यक्रम का शुभारम्भ सांसद डॉ. रमेश चन्द बिन्द, जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरूद्ध त्रिपाठी, ब्लाक प्रमुख औराई बृजमोहन मिश्र, अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार मिश्र, उपायुक्त उद्योग उमेश चन्द्र वर्मा, निवेशक पीयूष बरनवाल द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक कर उद्यमियों के विविध आयामों पर विचार विमर्श किया गया। लखनऊ में आयोजित उप्र ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023के समापन समारोह का सजीव प्रसारण कारपेट एक्सपो मार्ट में आयोजित जनपद स्तरीय निवेश कुम्भ में उपस्थित अतिथियों, उद्यमियों व निवेशकों ने देखा व सुना।
सांसद द्वारा दो निवेशकों संतोष तिवारी एवं श्रीमती स्वाती तिवारी को होटल उद्यम हेतु 10-10 करोड़ का प्रदेश सरकार द्वारा हस्ताक्षरित एमओयू स्वीकृति पत्र वितरित किया गया। सांसद डॉ. रमेश चन्द बिन्द ने कहा कि महानिवेश के महाकुम्भ से उप्र सहित भदोही जनपद को भी मजबूती मिली है। जनपद में पर्यटन, होटल, रिसार्ट, कार्पेट इन्डस्ट्रीज सहित अन्य नवीन सम्भावनाओं व अवसरों में तेजी से कदम बढ़े है। जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरूद्ध त्रिपाठी ने निवेशकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज सरकार द्वारा भयमुक्त एवं अपराध मुक्त सुरक्षित वातावरण में नवीन सम्भावनाओं के साथ उद्यम, व्यापार पुष्पित, पल्लवित हो रहा है। अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि शासन के मंशानुरूप जनपद भदोही में तीन दिवसीय जनपद स्तरीय निवेश कुम्भ का भव्य आयोजन किया गया। जिसके द्वारा प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं नीतियों से निवेशकों को परिचत कराकर उन्हें प्रगति पथ पर अग्रसर होने की सुअवसर प्रदान किया गया। उपायुक्त उद्योग उमेश चन्द्र वर्मा ने बताया कि इस निवेश महाकुम्भ में जनपद भदोही ने 115 निवेशकों द्वारा लगभग डेढ़ हजार करोड़ रू0 से अधिक का निवेश प्रस्ताव मिला। जिससे लगभग 15000 युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी गौरांग राठी के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में निवेशकों के हर आवश्यकताओं व सुविधाओं विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस अवसर पर सूचना विभाग के कलाकारों द्वारा शासन की मंशानुरूप ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पर आधारित विशेष प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम में अनेक वरिष्ठ अधिकारी, निवेशक, व्यापारी, जनता उपस्थित रहे।