एचबीएम गोल्ड का पूर्वी उप्र व बिहार में दस्तक


xवाराणसी(काशीवार्ता)। भारतीय सीमेंट उद्योग के ख्याति प्राप्त उद्यमी विशाल कनोडिया ने अपने व्यवसाय के विविधीकरण के क्रम में नियो एचबीएम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की स्थापना की। जिसका मुख्य उद्देश्य ग्राहकों को एक ही ब्रांड के नीचे बिल्डिंग निर्माण की सारी सामग्री प्राप्त कराना है। इसी क्रम में चुनार, (मिर्जापुर) में कंपनी के डायरेक्टर विक्रम अग्रवाल और कंपनी के सीमेंट के चीफ बिजनेस हेड मनोज कम्बोज ने एचबीएम गोल्ड सीमेंट की पहली ट्रक को विधिवत पूजा के बाद हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर विक्रम अग्रवाल ने बताया कि एचबीएम गोल्ड एक पीपीसी सीमेंट है जो अत्याधुनिक सीमेंट निर्माता कंपनी द्वारा बनाया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि हम सीमेंट के साथ साथ एचबीएम गोल्ड टीएमटी भी बाजार में ला रहे है और आने वाले समय में वॉल पुट्टी, पीओपी, पेंट, प्लास्टिक पाइप एंड प्लंबिंग जैसे अन्य भवन निर्माण की सामग्री भी लाएंगे। मनोज कंबोज ने बताया कि एचबीएम गोल्ड पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली एवं हरियाणा में अपने विशाल नेटवर्क यथार्थ सेल्स प्रमोटर, स्टॉकिस्ट के माध्यम से प्रवेश कर चुका है और अब पूर्वी उत्तर प्रदेश एवं बिहार में प्रवेश करने जा रहा है। उन्होंने बताया कि कंपनी ने बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। इस अवसर पर निर्णय प्रखर (रीजनल हेड इस्ट यूपी), सुनील कुमार सिंह (क्वालिटी हेड), रूपेश सिंह, डा० के० न० झा, खुशहाल सिंह और कंपनी के अन्य अधिकारी और बिसिनेस्स एसोसिएट एवं डीलर उपस्थित रहे।