विभागाध्यक्ष हर हाल में कार्यालय
में बैठक कर सुनें शिकायत:डीएम


गाजीपुर (काशीवार्ता)। डीएम एमपी सिंह ने जिले के समस्त कार्यालयाघ्यक्षों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने कार्यालयां पर सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक उपस्थित रहकर जनपद के दूर दराज से आये हुए फरियादियों की समस्याओं/शिकायतों को सुनकर उनका गुणदोष के आधार पर निस्तारण करेें। कोई भी अधिकारी निर्धारित समयान्तराल में क्षेत्र भ्रमण नहीं करेंगे जिससे आने वाले फरियादियों को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े। अति आवश्यक कार्य होने पर ही अधिकारी अपने अधीनस्थ अधिकारी को जनता दर्शन के कार्य मे बैठाकर ही क्षेत्र के कार्यां का निरीक्षण/भ्रमण करेंगे।
जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट कक्ष में जनपद के दूर दराज से आये फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा मौके पर निस्तारण भी किया। जिलाधिकारी को आज कुल 112 शिकायतकर्ताओं/ फरियादियों ने अपने-अपने शिकायतों को लिखित रूप दिया। जिसमें से कुल 20 शिकायतों का निस्तारण जिलाधिकारी ने स्वयं मौके पर किया। जिलाधिकारी ने कहा कि दबंगों एवं भू-माफियाओं पर कठोर कार्यवाही की जाये तथा तालाबों पर हुए अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए उसे अतिक्रमण मुक्त कराया जाये। कार्यालयों पर आये फरियादियों की समस्याओं को सुनने के बाद ही क्षेत्र भ्रमण पर निकले, जिससे आने वाले फरियादियों को मायूस होकर लौटना न पड़े।