अवैध खनन में शामिल सिंडिकेट बेखौफ


वाराणसी। अवैध खनन में सिंडिकेट बेखौफ हो गया है। मंगलवार की रात मिट्टी खनन से जुड़े लोगों ने फायरिंग की। हत्या का प्रयास किया गया। सिंडिकेट ने खनन विभाग के अफसरों और कर्मचारियों से भी सरेराह बदसलूकी की, उन्हें धमकी दी। इससे परेशान वाराणसी के जिला खनन अधिकारी पारिजात त्रिपाठी ने कहा,”हमारे साथ लाठी लेकर चलने वाले होमगार्ड हैं। जिनसे सुरक्षा नहीं हो सकती है। हमें पुलिस के ट्रेंड दारोगा दिए जाएं। ताकि फील्ड में सिक्योरिटी के साथ खनन माफिया से टक्कर ली जा सके। जिला खनन अधिकारी के अनुसार करोमा गांव में अवैध खनन होते दिखा तो हमने वाहनों को पकड़ लिया। उसी दौरान जेसीबी का चालक उसे लेकर भागने लगा। हमारे एक कर्मचारी ने जेसीबी पर चढ़कर उसे रोकने की कोशिश की। इस पर वह उसे घसीटते हुए तेजी से भागा। हालांकि, आगे जाकर जेसीबी बिजली के खंभे से टकरा गई तब जाकर हम उसे पकड़ पाए। पकड़े जाने पर जेसीबी चालक ने हमें देख लेने की धमकी दी। जिला खनन अधिकारी ने कहा कि हम चितईपुर क्षेत्र में चेकिंग के लिए गए थे। उस दौरान 15 बाइक पर सवार लोग हमारा पीछा कर रहे थे। हमने एक जगह पर अपना वाहन रुकवाया और पैदल चलने लगा तो बाइक सवार लोग हट-बढ़ गए। इस घटना के कुछ दिन पहले एक खनन माफिया हमारा हाथ पकड़ कर हमें खींचा। हमारे साथ के होमगार्ड उस समय देखते ही रह गए। आखिर वह भी क्या कर सकते हैं, उनके पास भी तो एक डंडा ही रहता है।
खनन अधिकारियों को कुचलने का प्रयास
बड़ागांव(वाराणसी)। स्थानीय थानाक्षेत्र के करोमा गांव में बुधवार की रात मिट्टी का अवैध खनन कर रहे लोगों को रोकने गयी खनन टीम को जेसीबी से कुचलने के प्रयास में खनन अधिकारी ने जेसीबी स्वामी सहित चालकों और भू-स्वामी के विरुद्ध बीती देर शाम मुकदमा पंजीकृत कराया है। जानकारी के अनुसार उपरोक्त गांव में आराजी नंबर 552 में रात को एक जेसीबी तथा तीन ट्रैक्टर अवैध रूप से मिट्टी खनन कर रहे थे। सूचना मिलने पर सहायक भू वैज्ञानिक/ खनन अधिकारी परिजात त्रिपाठी अपनी टीम के सहयोगियों के साथ पहुंचे तो जेसीबी चालक द्वारा कर्मचारियों को कुचलने का प्रयास किया गया। इस दौरान अनियंत्रित जेसीबी विद्युत खंभे से टकरा कर रुक गई। खनन अधिकारियों ने मौके पर पुलिस के सहयोग से एक जेसीबी दो भरी एवं एक खाली ट्रैक्टर बरामद किया। वहीं उनके चालक मौके से भाग निकले। खनन अधिकारी ने जेसीबी स्वामी धर्मराज पटेल सहित अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।