IndvsBan : पहले टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश को दी मात, 188 रनों से हारी मेजबान टीम


भारत और बांग्लादेश के बीच जारी पहले टेस्ट मुकाबले में भारत ने शानदार जीत दर्ज की है। भारत की टीम ने बांग्लादेश को 188 रनों से मात दी है। भारत की टीम को जीत दिलाने में चेतेश्वर पुजारा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने शानदार खेल दिखाया है। इस जीत के साथ भारतीय टीम को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त मिल गई है। अब अंतिम मुकाबला 22 दिसंबर को ढाका में खेला जाएगा। 

बांग्लादेश की टीम को 513 रनों का टारगेट दिया गया था, जिसे टीम बना नहीं सकी और 324 रनों पर ही सिमट गई। पांचवे दिन का खेल शुरु होते ही बांग्लादेश के खिलाड़ी एक घंटे में पवेलियन लौट गए। बता दें कि भारत की इस जीत के कई हीरो रहे। इसमें चेतेश्वर पुजारा ने बल्ले से दमदार खेल दिखाया और पहली पारी में 90 और दूसरी पारी में 102 रन बनाए थे।

गेंदबाज कुलदीप यादव ने दो पारियों में आठ और अक्षर पटेल ने पांच विकेट हासिल किए। बता दें कि कुलदीप यादव की टेस्ट क्रिकेट में वापसी 22 महीनों के बाद हुई थी जिसके बाद उन्होंने शानदार खेल दिखाया है। शुभमन गिल ने शतक जड़कर बांग्लादेश को बैकफुट पर दिया।

गिल और पुजारा के शतक

प्रतिभाशाली सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (110 रन) के पहले टेस्ट शतक और अनुभवी चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 102 रन) के 19वें शतक की बदौलत भारत ने शुक्रवार को यहां पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन बांग्लादेश को जीत के लिये 513 रन का लक्ष्य दिया जिसने स्टंप तक बिना विकेट गंवाये 42 रन बना लिये। कुलदीप यादव के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (40 रन देकर पांच विकेट) से बांग्लादेश की टीम सुबह पहली पारी में 55.5 ओवर में 150 रन पर आउट हो गई थी। भारतीय कप्तान केएल राहुल ने हालांकि 254 रन की बढ़त के बावजूद फॉलोऑन नहीं देने का फैसला किया था।