जयनारायण घोषाल क्रिकेट एकेडमी विजयी


चुनार/मिर्जापुर(काशीवार्ता)। मेड़िया गांव के मिनी स्टेडियम में वाराणसी की पूर्व मेयर स्व. सरोज सिंह की स्मृति में आयोजित चुनार प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में जोरदार प्रदर्शन के साथ जयनारायण घोषाल क्रिकेट एकेडमी वाराणसी ने आठ विकेट से संदीप क्रिकेट एकेडमी कछवां को पराजित कर सीपीएम ट्राफी कब्जाया। फाइनल में कछवां टीम 20 ओवर, 10विकेट खोकर 132 रन के साथ आल आउट हो गई। जवाब में उतरी जयनारायण टीम ने 4.3 ओवर शेष रहते ही कप्तान संदीप गुप्ता ने 73 रन की नाबाद पारी खेल कर मैच अपने नाम कर लिया। संदीप गुप्त को मैन आफ दी मैच,बेस्ट बालर सारंग नाथ त्रिपाठी,मैन आफ द सीरीज पंकज ओझा,बेस्ट विकेट कीपर वात्सल्य,बेस्ट फील्डर मुकर्रर सहित सभी को पुरस्कृत किया गया। विजेता टीम को 25 हजार और उप विजेता को 11 हजार रुपए से पुरस्कृत किया गया। मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों मिहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल और नगर विधायक मिर्जापुर रत्नाकर मिश्र ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। स्कोरर हर्षित अरोड़ा, अंपायर अमित बैकंडी, द्रवित शर्मा, कमेंटेटर के रूप में आनंद मिश्र, गौतम सिंह आदि रहे। आयोजक चुनार विधायक अनुराग सिंह ने समापन सम्बोधन में कहा कि अगले वर्ष दिसंबर व जनवरी में क्रिकेट सहित अन्य खेलों का भी आयोजन करने का निर्णय लिया जायेगा। कार्यक्रम में संचालक प्रवीण सिंह, रविंद्र नारायण सिंह उपाध्यक्ष जिला भाजपा,कार्यक्रम संयोजक दिनेश सिंह, विजय वर्मा, विजय बहादुर सिंह, विधायक प्रतिनिधि आलोक सिंह, प्रमोद कुमार पांडेय, मनीष राय,अभिलाष राय,सोनू पाण्डेय, गौतम सिंह, रजत सिंह, आलोक श्रीवास्तव सहित तमाम खेल प्रेमियों की भीड़ खिलाड़ियों को उत्साहित करती नजर आई। मैच प्रारंभ के पूर्व दो मिनट का मौन रख पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि बाद राष्ट्रगान सहित खेल की शुरूआत हुई।