जेईई मेन में एल वन के छात्रों का दबदबा


वाराणसी(काशीवार्ता)। नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी (एनटीए) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई मेन परीक्षा के परिणाम को घोषित किया। जिसमें एल वन कोचिंग के 62 से ज्यादा छात्रों ने 95 से ज्यादा एवं 143 छात्रों ने 90 से ज्यादा पसेन्टाइल प्राप्त कर काशी का नाम रोशन किया। इसमें प्रभात ने 99.8, अक्षत ने 99.5, ब्रजा ने 99.2, सहज ने 99.1, फैजल ने 99, शास्वति ने 98.9, मंगलसिंह ने 98.8, आलोक ने 98.5, नागेन्द्र ने 98.5, शुभराज ने 98.5, नितिश ने 98.4, निखिल 98.4, प्रजव्वल ने 98.3 एवं जय ने 98.3 परसेन्टाइल प्राप्त किया। कोचिंग के डायरेक्टर इं. बृजेश सिंह ने बताया कि यह अभूतपूर्व सफलता छात्र-छात्राओं की कड़ी मेहनत एवं एल-वन कोचिंग के टीचर्स के अथक परिश्रम का परिणाम है। एल वन कोचिंग में जे ई ई-मेन द्वितीय चरण एवं जे ई ई एडवान्स्ड की तैयारी के लिए बैच शुरू हो चुका है। उन्होने बताया कि कोचिंग में अगले बैच का आरम्भ 20 मार्च से होगा। पत्रकार वार्ता में डायरेक्टर दीपक जाजू, बृजेश सिंह, नागेन्द्र सिंह, अरूण तिवारी एवं मेनेजर सोनू सिंह ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी।