पत्रकार हत्याकांड में फंसे पुलिसकर्मीः इनपर गिरी गाज, SP ने पोस्ट से हटाया


बलिया: टीवी चैनल के पत्रकार रतन सिंह की हत्या से आक्रोशित जिला मुख्यालय के पत्रकार आज मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत से मिले । मंडलायुक्त ने इस हत्याकांड की निष्पक्ष जांच व शेष अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया है । उन्होंने कहा है कि मृतक पत्रकार की पत्नी को तत्काल संविदा के आधार पर नौकरी दे दी जायेगी । पुलिस अधीक्षक ने फेफना थानाध्यक्ष के निलंबन के बाद एक उप निरीक्षक एवं तीन आरक्षियों को लाइन हाजिर कर दिया है । घटना के 48 घण्टे बाद भी अभी चार हत्यारे पुलिस की पकड़ से दूर हैं ।

कमिश्नर से मिले बलिया के पत्रकार

बलिया श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष अनूप कुमार हेमकर की अगुवाई में जिला मुख्यालय के पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल आज मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत से मिला तथा उनको पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में पत्रकार रतन सिंह की हत्या पर गहरा रोष प्रकट करते हुए मृतक के परिजनों को एक करोड़ रुपए के सरकारी सहायता व मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी देने , शेष आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी तथा मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की गई है ।

मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने कही ये बात

मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने कहा कि मृतक पत्रकार की पत्नी को शीघ्र संविदा के आधार पर सेवायोजित कर दिया जाएगा । वह मामले की निष्पक्ष जांच के लिए पुलिस उप महानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक से वार्ता करेंगे । एक करोड़ रुपए की सहायता के लिए वह ज्ञापन प्रदेश शासन को भेज देंगे । इस मौके पर जिला महामंत्री राजेश ओझा , करुणा सिंधू सिंह , अजय भारती , मुकेश मिश्र , संजय तिवारी , आलोक रंजन , राजू दूबे , राजीव प्रसाद , नवनीत मिश्र , पप्पू पांडेय , धनन्जय तिवारी , सुनील सेन , राणा प्रताप सिंह , के के पांडेय , नवल जी आदि मौजूद रहे ।


दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना की गई

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बैरिया इकाई द्वारा स्थानीय डाक बंगले में बुधवार को बैठक आयोजित कर फेफना के पत्रकार रतन सिंह की हत्या पर रोष प्रकट करते हुए दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना की गई । बैठक के उपरांत पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी , बैरिया सुरेश पाल को सौंपा। पत्रक देने वालो में संघ के बैरिया इकाई के अध्यक्ष सुधीर सिंह,शिवदयाल पाण्डेय मनन, दया शंकर तिवारी मुखिया, कन्हैया तिवारी, शशि सिंह, सुरेश कुमार मिश्र, देवेन्द्र नाथ तिवारी, सुनील पाण्डेय, अनिल सिंह, अखिलेश पाठक, अरविंद पाठक, श्रीमननारायण तिवारी, आनंद मोहन मिश्र, मनीष सिंह, मंटू कुँवर, नित्यानंद सिंह, सतेंद्र पाण्डेय, रविन्द्र मिश्र, निर्भय पाण्डेय, ओमप्रकाश सिंह, मनोज तिवारी आदि रहे।

इस बीच पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने फेफना थानाध्यक्ष शशि मौलि पांडेय के निलंबन के बाद एक उप निरीक्षक एवं तीन आरक्षियों को लाइन हाजिर कर दिया है । लाइन हाजिर होने वालों में फेफना के उप निरीक्षक सुरेश कुमार, आरक्षी पुनित चौरसिया, दीनानाथ, राजीव कुमार मिश्रा हैं। जिन्हें प्रथमदृष्टया दोषी मानते हुए एसपी ने लाइन हाजिर कर पुलिस लाइन से संबद्घ कर दिया है। पत्रकार रतन सिंह की हत्या के मामले में चार आरोपी अभी भी पुलिस के हत्थे चढ़ नही सके हैं । रतन सिंह के पिता विनोद सिंह ने इस मामले में भारतीय दंड विधान की धारा 147 , 148 व 149 में दस लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कराया था । पुलिस ने अभी तक छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने चार टीम गठित किया है ।