जुमे की नमाज व भारत बंद को लेकर अलर्ट रहा प्रशासन



वाराणसी। जुमे की नमाज के अलावा अग्निपथ योजना के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के भारत बंद के आह्वान को लेकर आज पुलिस और प्रशासनिक महकमा अलर्ट मोड पर रहा। पुलिस और पीएसी के जवान सुबह से ही सड़कों पर गश्त करते दिखे। मिश्रित आबादी वाले संवेदनशील इलाकों की निगरानी ड्रोन कैमरे से की जा रही थी। लोकल इंटेलिजेंस यूनिट को कहा गया कि माहौल पर अतिरिक्त सतर्कता के साथ नजर रखें और पल-पल की सूचना स्थानीय थानेदार से साझा करते रहें। उधर, आगामी त्योहारों और हर हफ्ते की जुमे की नमाज को लेकर वाराणसी कमिश्नरेट और ग्रामीण क्षेत्र में रोजाना पीस कमेटियों की बैठकों का सिलसिला जारी है। बैठकों के माध्यम से समाज के संभ्रांत लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि सभी लोग शांतिपूर्ण तरीके से कानून के दायरे में रहें। ऐसा कोई भी काम न करें जिसके चलते शांति और कानून व्यवस्था प्रभावित हो। इसके साथ ही लोगों को यह भी समझाया जा रहा है कि यदि कोई माहौल को बिगाड़ने की कोशिश करे तो उसकी सूचना तत्काल अपने थानाध्यक्ष को दें। सूचना देने वाले का नाम और पता गुप्त रखते हुए माहौल को बिगाड़ने का प्रयास करने वाले के खिलाफ तत्काल सख्ती के साथ कार्रवाई की जाएगी।
सोशल मीडिया की निगरानी
पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश और एसपी ग्रामीण अमित वर्मा के अनुसार फोर्स का मूवमेंट लगातार जारी है। हम समाज के सभी वर्ग के लोगों के साथ नियमित संवाद कर रहे हैं। सभी से अपील की जा रही है कि वह किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें और न उसे प्रचारित-प्रसारित करने का माध्यम बनें। सोशल मीडिया की निरंतर निगरानी की जा रही है। जो कोई भी शांति और कानून व्यवस्था को प्रभावित करने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई में देरी नहीं की जाएगी। दौरान ओम प्रकाश कसेरा, विनोद कसेरा, मुन्ना कसेरा, भरत कसेरा, गणेश कसेरा और कसेरा समाज के कई अन्य स्वजातीय बन्धु उपस्थिति रहे। सभी ने अक्षरा का उत्साह वर्धन करते हुए अपनी शुभकामनाए और बधाई दी।