करण जौहर ने कहा, ना मैं ड्रग्स लेता हूं ना मेरी पार्टी में ड्रग्स होता है


फ़िल्म निर्माता करण जौहर ने एक बयान जारी कर कहा है कि उनकी ओर से दी जाने वाली पार्टियों में कभी ड्रग्स का इस्तेमाल नहीं किया गया है.

अपने बयान में करण जौहर ने कहा है, “कुछ समाचार चैनलों, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक्स मीडिया और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ये फर्ज़ी ख़बर चलाई जा रही है कि मैंने 28 जुलाई 2019 को अपने घर पर जो पार्टी दी थी उसमें ड्रग्स का सेवन किया गया था.”

उन्होंने कहा, “मैंने 2019 में ही ये स्पष्ट कर दिया था कि आरोप फ़र्ज़ी हैं, अब दोबारा चलाए जा रहे दुर्भावनापूर्ण भ्रामक अभियान को देखते हुए मैं फिर से ये कहता हूं कि ये आरोप निराधार और झूठे हैं. उस पार्टी में किसी भी ड्रग्स का सेवन नहीं किया गया था.”

करण जौहर ने कहा है कि न ही वो किसी तरह की ड्रग्स का सेवन करते हैं और न ही इस तरह के किसी पदार्थ के सेवन को बढ़ावा देते हैं.

उन्होंने कहा है कि इस बारे में लिखे जा रहे समाचारों से उन्हें, उनके परिवार और साथ काम करने वाले लोगों को मानसिक पीड़ा है रही है और इसकी वजह से वो नफ़रत और मज़ाक का शिकार हो रहे हैं.

मुंबई में बिहार के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत की जांच के दौरान बॉलीवुड में ड्रग्स के सेवन के मामले भी सामने आए हैं.

सुशांत की दोस्त रिया चक्रवर्ती और उनके भाई ड्रग्स से जुड़े ही मामले में जेल में हैं और कई अन्य लोगों के ख़िलाफ़ जांच चल रही है.

इसी जांच के सिलसिले में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को शनिवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के समक्ष पूछताछ के लिए पेश होना है. शुक्रवार को अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह से भी पूछताछ की गई है.

नारकोटिक्स ब्यूरो की जांच के दायरे में बॉलीवुड से जुड़े कई और लोग भी हैं. एनसीबी ने शुक्रवार को पूछताछ के दौरान फ़िल्म निर्देशक क्षितिज रवि प्रसाद को हिरासत में लिया है.

मीडिया रिपोर्टों में क्षितिज का संबंध करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस के साथ बताया गया है.

ये भी पढ़िएः-

हालाँकि अपने बयान में करण जौहर ने कहा है कि क्षितिज रवि प्रसाद ने नवंबर 2019 में धर्मा प्रोडक्शन से जुड़ी कंपनी धर्माटिक एंटरटेनमेंट के साथ कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर एक प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया था जो आगे चलकर रुक गया.

एनसीबी ने अनुभव चोपड़ा से भी पूछताछ की है. मीडिया रिपोर्टों में उन्हें भी धर्मा प्रोडक्शंस से जुड़ा बताया गया है.

करण जौहर का कहना है कि अनुभव चोपड़ा धर्मा प्रोडक्शंस के कर्मचारी नहीं है.

बयान में कहा गया है, “वो हमारे साथ एक फ़िल्म के सहायक निर्देशक के तौर पर नवंबर 2011 से जनवरी 2012 के बीच दो महीनों के लिए जुड़े थे. इसके बाद उन्होंने जनवरी 2013 में एक शॉर्ट फ़िल्म के सहायक निर्देशक के तौर पर काम किया. इसके बाद उन्होंने किसी भी प्रोजेक्ट पर धर्मा प्रोडक्शंस के साथ काम नहीं किया है.”

जौहर ने अपने बयान में कहा, “बीते कुछ दिनों से मीडिया विकृत, झूठे और बेबुनियाद आरोप लगा रहा है. मैं आशा करता हूं कि मीडिया से जुड़े लोग ये सब बंद करेंगे नहीं तो मेरे पास अपने अधिकारों की क़ानूनी रूप से सुरक्षा करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं होगा.”

मीडिया रिपोर्टों में ये भी कहा गया है कि करण जौहर की जुलाई में 2019 में दी गई पार्टी भी एनसीबी के रडार पर है और इसे लेकर जांच हो सकती है.

करण जौहर ने स्वयं इस पार्टी का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर डाला था. इस वीडियो में बॉलीवुड से जुड़े कई कलाकार दिखाई दे रहे हैं.

,