काशी-तमिल संगमम में दिखा भारी उत्साह


वाराणसी। काशी तमिल संगमम के दूसरे दिन काशी और तमिल के लोगों में खासा उत्साह दिखा। रविवार का दिन होने के नाते लोगों में जमकर मस्ती की लोग काशी के व्यंजन के साथ—साथ तमिल व्यंजन का लुत्फ उठाते नजर आए। एम्फी थियेटर ग्राउंड बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। पहली बार बनारस में आयोजित हो रहे इस तरह के आयोजन को लेकर काशीवासियों में उत्साह नजर आया। तमिलनाडु से आए प्रतिनिधिमंडल के अलावा बड़ी संख्या में काशी यात्रा पर आए तमिलियंस वासियों के बीच इस कार्यक्रम को लेकर उत्सुकता रही। कमच्छा से आए एक परिवार ने बताया कि काशी तमिल संगमम के बारे में जबसे सुना है तब से इस कार्यक्रम में आने की इच्छा थी। संयोगवश संगमम के पहले रविवार को ही आने का मौका मिल गया। उत्तर और दक्षिण की संस्कृति का अनूठा समावेश इस कार्यक्रम में देखने को मिल रहा है। कार्यक्रम में युवा वणक्कम काशी का संबोधन कर तमिलनाडु के लोगों का स्वागत करते नजर आए।