काशी विश्वनाथ धाम से पशुपतिनाथ धाम काठमांडू की उड़ान हुई शुरू


वाराणसी (काशीवार्ता)।बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी से काठमांडू के पशुपतिनाथ धाम की उड़ान सोमवार से प्रारंभ हो गई। बुद्धा एयर का विमान अपने निर्धारित समय सुबह 7:50 बजे से लगभग एक घण्टे की देरी से वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचा। यहां अंतर्राष्ट्रीय आगमन हाल में टूरिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन और बुद्धा एयर की ओर से यात्रियों को पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्रम भेट कर अगवानी की गई। पहले दिन काठमांडू से 44 यात्री वाराणसी आए और 41 यात्री वाराणसी से काठमांडू के लिए रवाना हुए। बुद्धा एयर के कंट्री हेड उद्धव सुबेदी ने बताया कि इस रूट पर विमान सेवा प्रारंभ किये जाने से पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगों में खुशी का महौल है। यात्रियों ने बताया कि यह अच्छा संयोग है कि बाबा विश्वनाथ व बाबा पशुपतिनाथ के दर्शन करना विमान के आवागमन के बाद आसान हो गया है।वहीं इससे विमान यात्रियों को सहुलियत भी रहेगा।
यह विमान सेवा सप्ताह में दो दिन सोमवार, और शुक्रवार को उपलब्ध रहेगी। विमान के शुभारंभ के अवसर पर एयरपोर्ट निदेशक अर्यमा सान्याल, टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन (टी डब्ल्यू ए)के महासचिव प्रदीप राय, टी डब्ल्यू ए के प्रदेश अध्यक्ष राहुल मेहता, प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह, सहित पर्यटन से जुड़े दर्जनो लोग मौजूद रहें।