लत को मारो लात तभी बनेगी बात


वाराणसी (काशीवार्ता)। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष पर ब्रेथ इजी चेस्ट फाउंडेशन फॉर ह्यूमैनिटी (अस्सी) द्वारा जन जागरूकता कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। कैंडल मार्च को हरी झंडी दिखाकर डा. एस. के पाठक (वरिष्ठ श्वांस एवं फेफड़ा रोग विशेषज्ञ) एवं ब्रेथ ईजी की निर्देशिका सुनीता पाठक ने संयुक्त रूप से रवाना किया जिसमे शहर के युवा एवं सम्मनित नागरिको ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस जन जागरूकता कार्यक्रम के दौरान ब्रेथ ईजी चेस्ट फाउंडेशन फॉर ह्यूमैनिटी के सदयों ने धुम्रपान/ गुटखा से होने वाले दुष्परिणाम पुस्तिका व पर्चा भी वितरित किया। इस दौरान डॉ. एस. के पाठक द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों एवं आम नागरिको कों शपथ दिलायी, कि आज के दिन से न तम्बाकू के बने पदार्थो का सेवन करेंगे और न ही सेवन करने की सलाह देंगे।