लक्ष्मी साड़ी घर के 2 प्रतिष्ठान का 14 को शुभारंभ


वाराणसी(काशीवार्ता)। साड़ी सहित विभिन्न परिधानों का सुप्रसिद्ध प्रतिष्ठान लक्ष्मी साड़ी घर दशाश्वमेध रोड की द्वितीय शाखा गुरूबाग क्षेत्र में भव्य 4 मंजिले भवन में पावन पर्व वैशाखी 14 अप्रैल को उद्घाटित होगी। यहां पर हर प्रकार की साड़ियां सूट, लहंगा, गाउन, क्रॉप टॉप आदि के विविध नवीनतम डिजाइन और मूल्य वर्ग में उपलब्ध होंगे। लक्ष्मी साड़ी घर के अधिष्ठाता दौलतराम जादवानी ने बताया कि प्रथम शाखा 1970 में खुली। कठिन परिश्रम ग्राहकों को उचित मूल्य पर परिधान उपलब्ध कराने एवं उच्च क्वालिटी से इस मुकाम तक हम पहुंचे हैं। दोनों प्रतिष्ठानों में अंतर भी है। दशाश्वमेध शाखा में यात्रियों की मांग के अनुरूप परिधान है। वहीं इस नवीन शाखा में नई पीढ़ी के फैशन के अनुरूप एक से बढ़कर एक परिधान उचित मूल्य में उपलब्ध होंगे। अब मेरे दो सुपुत्र दीपक जादवानी व मनोज जादवानी व्यवसाय संभाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाए ताकि निर्बाध व्यवसाय हो सके।