लायंस ने किया डॉ. अनुराग टंडन को सम्मानित


वाराणसी (काशीवार्ता)। कैंटोंमेंट स्थित एक होटल में रविवार को आयोजित लायंस क्लब वाराणसी सिटी अवार्ड नाइट में शहर के जाने-माने नेत्र सर्जन डॉ.अनुराग टंडन को ‘द प्राइड आॅफ क्लब ‘अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। क्लब के अध्यक्ष रमेश सेठ व पूर्व मंडलाध्यक्ष अनिल तुलस्यान ने डॉ.टंडन द्वारा किए गए रिकॉर्ड तोड़ मोतियाबिंद के आॅपरेशन तथा लायंस आई बैंक के बैनर पर नेत्रदान महादान जैसी मुहिम को बढ़ाने के लिए अवार्ड देकर सम्मानित किया। इस मौके पर डॉ.टंडन की पत्नी डॉ.शालिनी टंडन भी मौजूद रही। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि अनिल तुलसियान ने कहा कि अनुराग टंडन क्लब के मेरुदंड है। सेवा भाव का जो कार्य उनके द्वारा पेश किया जा रहा वह काबिले तारीफ है। उनके इन्ही कार्यों से लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम होता है ।संचालन कर रहे शिव शंकर कपूर व आनंद नारायण कपूर ने कहा कि पंजाबी अस्पताल में क्लब के विजन चेयर पर्सन प्रकाश टंडन ने सप्ताह में दो बार निशुल्क नेत्र शिविर का जो कार्य शुरू किया उसे डॉ अनुराग टंडन पूरी तन्मयता से आगे बढ़ा रहे हैं। पूर्व मंडलाध्यक्ष मुकुंद लाल टंडन, प्रकाश जी जयसवाल, गोपाल अग्रवाल व क्लब के सभी सदस्यों ने डॉ. अनुराग टंडन को मिले इस अवार्ड के लिए बधाई दी है।