लोहिया की विचारधारा के अंतिम ध्वजवाहक थे नेताजी


गाजीपुर (काशीवार्ता)। यूपी के तीन बार मुख्यमंत्री, आठ बार विधायक, सात बार सांसद, विधान परिषद सदस्य, देश के रक्षामंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक रहे मुलायम सिंह यादव नेताजी के निधन से पूरी दुनिया से समाजवाद का अंतिम चिराग बुझ गया। पूरे देश में शोक की लहर है। सत्ताधारी दल, विपक्षी पार्टियां सहित सभी दलों के नेताओं ने मुलायम सिंह के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। गाजीपुर से नेताजी का पुराना लगाव रहा। नेताजी के मार्गदर्शक पूर्व एमएलसी स्व. रामकरन दादा के चलते वे अक्सर गाजीपुर आते थे। अगर नेताजी किसी से नाराज हो जाते थे, तो दादा ही माफी भी दिलवा देते थे। अंतिम बार नेताजी ने 22 नवम्बर 2016 को 2017 के विधानसभा से पहले सपा का चुनावी बिगुल आरटीआई ग्राउंड से फूंका था। यही नेताजी की अंतिम यादें गाजीपुर से जुड़ी हैं।

वर्ष 1967 में अपनी पहलवानी की वजह से सुर्खियां बटोरने वाले मुलायम सिंह यादव ने विधानसभा का चुनाव लड़ा था और चंदे में मिले अनाज से उन्होंने चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की। उस समय मुलायम सिंह के पास कुछ नहीं था। फिर भी वह यूपी की सबसे बड़ी पार्टी बनाएं और तीन बार सीएम के साथ ही 8 बार विधायक, सात बार सांसद एवं एक बार देश के रक्षामंत्री तक रहे। यही नहीं वह पीएम भी बन जाते। मगर कुछ लोगों ने विरोध कर दिया। समाजवादी पार्टी के सिपाही रहे एवं मुहम्मदाबाद से सपा के सिंबल पर चुनाव लड़े राजेश राय पप्पू नेताजी को याद करके भावुक हो गए। कहा कि लोहिया के विचारधारा के अंतिम ध्वज वाहक मुलायम सिंह थे, जो हम लोगों के बीच नहीं रहे। उनके निधन से समाजवाद का दुनिया से चिराग बुझ गया। कहा कि लोहिया की विरासत को अकेले मुलायम सिंह लेकर चलते थे। जिसका आज अंत हो गया। मुलायम सिंह अगर किसी कार्यकर्ता एवं नेता से कोई वादा कर देते थे, उसे वह निभाना नहीं भूलते थे। इसी तरह की कई यादें गाजीपुर की सोंधी मिट्टी में देखने को मिलती हैं। अब समाजवादी पार्टी में लोहिया के विचार का कोई बड़ा नेता नहीं बचा। समाजवादी पार्टी के जमानियां विधायक ओपी सिंह, जंगीपुर विधायक डा. वीरेंद्र यादव, सदर विधायक जैकिशुन साहू, मुहम्मदाबाद विधायक शोएब अंसारी, सैदपुर विधायक अंकित भारती, सपा जिलाध्यक्ष रामधारी सिंह यादव, चंद्रिका यादव, नगर पालिका गाजीपुर के मजबूत दावेदार विवेक सिंह शम्मी, दिनेश यादव, अभिनव सिंह, डा. समीर सिंह, पूर्व मंत्री सुधीर यादव, अभिषेक यादव, अमित ठाकुर, संदीप यादव पारा, आनंद प्रकाश सिंह यादव, प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष दिनेश यादव, जहूराबाद अध्यक्ष जयहिंद यादव, पूर्व एमएलसी कांशीनाथ यादव, सपा नेता डा. सानंद सिंह, पूर्व एमएलसी विजय यादव सहित जिले के हजारों सपा कार्यकतार्ओं के साथ ही विभिन्न पार्टी के नेताओं ने मुलायम सिंह यादव को अपनी सच्ची श्रद्धांजलि पेश की। कहा कि हम लोगों के अभिभावक एवं मार्गदर्शक इस दुनिया में नहीं रहे।