मैदागिन पेट्रोल पम्प के पास सड़क पर सजता है मयखाना


वाराणसी(काशीवार्ता)। सिगरा थाना क्षेत्र में विगत माह एक बुजुर्ग भाजपा नेता की हत्या दारुबाजों ने कर दिया था। बुजुर्ग भाजपा नेता इन दारुबाजों को सड़क पर दारु पीने से रोकते थे। इसके बाद पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने सख्त निर्देश दिए और सख्ती थोडी हुई भी। मगर वक्त गुजरा और सख्ती मुलामियत में तब्दील हो गई है। दारुबाज आपको दिखाई दे जायेगे सड़क पर बैठकर दारु अथवा बीयर पीते हुए। सबसे अजीब माहौल तो मैदागिन पेट्रोल पम्प के पास का है। पास में ही देसी, अंग्रजी दारु उपलब्ध है तो बगल में ही बियर शाप भी है। सुबह से नशेड़ियो का जमावड़ा लगा रहता है। पास में हरिश्चंद्र डिग्री कालेज है। छात्र छात्राओं पर इसका क्या असर पड़ेगा, इससे बेफिक्र यहाँ नशेड़ी दिन भर बैठकी सड़क पर किया करते है। हाथो में जाम अथवा बियर का केन लेकर चबूतरे पर बैठ कर दो घूंट जिन्दगी की ऐसे मारते है जैसे लगता है कि विश्व विजय कर रहे है। सबसे अचम्भे की बात ये है कि इस प्रकार से सड़क पर बैठ कर होती नशाखोरी करने वालों को पुलिस का भी डर नहीं है। इस बेफिक्री का कारण समझ से परे है। वही इन नशेड़ियो को क्यों नजर अंदाज किया जा रहा है यह कोतवाली पुलिस जाने। ये एक दिन की बात नही है, बल्कि रोजमर्रा की बात है। शरीफ लोगो ने इस रास्ते का इस्तेमाल ही लगभग बंद कर है और केवल वैकल्पिक मार्ग के तौर पर ही इसे इस्तेमाल करते हैं। अब देखना होगा कि कोतवाली इस्पेक्टर साहब की निगाहें करम इस तरफ कब जाती है।