मंडुवाडीह चौराहे पर रोज जाम से राहगीर हलकान


वाराणसी(काशीवार्ता)। मंडुवाडीह चौराहे पर जाम की समस्या से आने जाने वाले वाहन चालक पीक आवर में इधर से गुजरना भी नही चाहते। कारण यह है कि ट्रैफिक विभाग द्वारा लगाए गए सिग्नल की लाइट की समयावधि काफी कम है जिसके कारण एक लेन में खड़े वाहन निकल पाते भी नही तब तक ट्रैफिक लाइट रेड हो जाती है। बताते चलें की मंडुवाडीह क्षेत्र में कई कान्वेंट स्कूल भी हैं और जब दोपहर में इन स्कूलों की छुट्टी होती है तो मौजूद पुलिसकर्मियों को जाम छुड़ाने में पसीने छूट जाते हैं। कई बार स्थानीय ट्रैफिक कर्मियों से इस बाबत शिकायत की गयी कि भीड़ के समय मे सिग्नल लाइट की समयावधि को बढ़ा दी जाए तो बहुत हद तक जाम की समस्या से निजात मिल सकती है । जाम के चलते चौराहे के आसपास के दुकानदारों के यहां ग्राहक भी अब जाने से कतराने लगे हैं।